Hardik Pandya ने गर्लफ्रेंड Mahieka Sharma से की सगाई, मॉडल ने फ्लॉन्ट की चमचमाती डायमंड रिंग?
फैंस ने माहिका के बाएं हाथ की रिंग फिंगर पर एक बड़ी, चमकदार डायमंड रिंग नोटिस की. रिंग इतनी ब्राइट थी कि वो हवन की आग की तरह चमक रही थी. हार्दिक ने कैप्शन में लिखा, 'माय बिग थ्री और इमोजी से भरा पोस्ट किया.;
भारतीय क्रिकेट के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में है. हाल ही में उन्होंने अपनी नई गर्लफ्रेंड, मॉडल माहिका शर्मा के साथ रिश्ते को आधिकारिक तौर पर कन्फर्म किया था. लेकिन अब उनका लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर फैंस के बीच सगाई की अफवाहें जोरों पर हैं. वजह? माहिका के हाथ में चमकती हुई एक बड़ी डायमंड रिंग! सोशल मीडिया पर लोग इसे 'सॉफ्ट लॉन्च' बता रहे हैं और पूछ रहे हैं क्या हार्दिक फिर से सेटल होने की राह पर हैं?.
हार्दिक पांड्या, जो मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के हीरो बने थे, ने सितंबर 2025 में माहिका शर्मा के साथ डेटिंग की अफवाहें शुरू की. दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ स्पॉट किया गया, जब वे हार्दिक के 32वें बर्थडे (11 अक्टूबर 2025) के लिए विदेश घूमने जा रहे थे. उसके बाद, हार्दिक ने अक्टूबर में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रोमांटिक फोटोज शेयर करके रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया. बीच साइड पर एम्ब्रेस करते हुए, बीच पर वॉक करते हुए ये सब पिक्चर्स देखकर फैंस ने उन्हें 'क्रिकेट का नया पावर कपल' कहना शुरू कर दिया.
माहिका शर्मा कौन हैं?
24 साल की राइजिंग मॉडल और एक्ट्रेस माहिका, जो फेमस डिजाइनर्स के साथ काम कर चुकी हैं. वो योगा ट्रेनर भी हैं और कई अवॉर्ड्स जीत चुकी हैं. उनकी उम्र में हार्दिक से 7-8 साल का गैप है, लेकिन ये बात फैंस को ज्यादा परवाह नहीं लग रही. दोनों अक्सर साथ वर्कआउट करते दिखते हैं हार्दिक माहिका को जिम में लिफ्ट करते हुए मिरर सेल्फी लेते हैं, या फिर मैचिंग जिम वियर में पोज देते हैं. हार्दिक के बर्थडे पर माहिका ने स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'माय बिग थ्री' मतलब हार्दिक, उनका बेटा अगस्त्य और उनका पेट डॉग. ये पोस्ट वायरल हो गया.
वो पोस्ट जो बन गया सगाई का हिंट
पिछले हफ्ते, हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो डंप शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के 'बिग थ्री' क्रिकेट, फैमिली और लव लाइफ – के मोमेंट्स दिखाए. इसमें एक छोटा सा वीडियो था, जिसमें हार्दिक और माहिका घर पर हनुमान जी के लिए हवन कर रहे हैं. दोनों ने मैचिंग ट्रेडिशनल आउटफिट्स पहने हैं हार्दिक कुर्ता-पाजामा में हैं, माहिका प्लाज़ो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में दोनों हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं, और हार्दिक माहिका को गाल पर किस करते हुए दिखते हैं. ये सीन इतना क्यूट था कि फैंस ने कमेंट्स में लिखा, 'ये तो शादी जैसा लग रहा है.'
ये तो नेक्स्ट लेवल है
लेकिन असली हंगामा तब हुआ जब फैंस ने माहिका के बाएं हाथ की रिंग फिंगर पर एक बड़ी, चमकदार डायमंड रिंग नोटिस की. रिंग इतनी ब्राइट थी कि वो हवन की आग की तरह चमक रही थी. हार्दिक ने कैप्शन में लिखा, 'माय बिग थ्री और इमोजी से भरा पोस्ट किया. ये पोस्ट देखते ही रेडिट और एक्स हैंडल पर डिबेट शुरू हो गई. एक यूजर ने रेडिट पर स्क्रीनशॉट शेयर करके लिखा, 'क्या ये सगाई है? रिंग तो साफ दिख रही है! दूसरे ने कमेंट किया, 'हार्दिक हर गर्ल के साथ सीरियस लगते हैं, लेकिन ये तो नेक्स्ट लेवल है.' कुछ फैंस ने कहा, 'शादी हो जाए तो भी सरप्राइज नहीं होगा, जबकि कुछ ने मजाक उड़ाया, 'नताशा को पता चला तो क्या होगा?.' फैंस की थ्योरी ये है कि ये रिंग सगाई की है, क्योंकि ये ट्रेडिशनल रिचुअल के दौरान पहनी गई थी. लेकिन अभी तक न हार्दिक ने कुछ कन्फर्म किया है, न माहिका ने. दोनों चुप्पी साधे हुए हैं, जो अफवाहों को और हवा दे रही है. सोशल मीडिया पर #HardikMahikaEngagement ट्रेंड कर रहा है, और लोग पुरानी शादियों से कंपेयर कर रहे हैं.
नताशा से तलाक की अनाउंसमेंट
ये सब जानने से पहले हार्दिक की पुरानी लाइफ को भी समझना जरूरी है. हार्दिक ने 2020 में सर्बियाई एक्ट्रेस-मॉडल नताशा स्टैंकोविक से शादी की थी. ये शादी लॉकडाउन के दौरान एक इंटीमेट सेरेमनी में हुई थी. 2020 में ही उनका बेटा अगस्त्य पैदा हुआ. लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने अलग होने का ऐलान किया. उनके जॉइंट स्टेटमेंट में लिखा था, 'चार साल साथ रहने के बाद, हमने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. हमने पूरी कोशिश की, लेकिन ये हमारे दोनों के हित में है. अगस्त्य हमारा सेंटर ऑफ लाइफ रहेगा, और हम उसकी खुशी के लिए को-पैरेंटिंग करेंगे.' ये स्टेटमेंट पढ़कर फैंस को बहुत दुख हुआ था.