Happy Birthday Malaika Arora : क्या है 'छैया छैया' गर्ल का ब्यूटी सीक्रेट, शानदार फैशन सेंस से फैंस को इंसपायर्ड करती हैं एक्ट्रेस......

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा 23 अक्टूबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही है. मलाइका को उनके फैंस और को-एक्टर्स उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे हैं. फैशन आइकन और फिटनेस फ्रीकनेस को उनकी शानदार ब्यूटी सीक्रेट के लिए भी जाना जाता है. पहले एक इंटरव्यू में मलाइका ने फैशन के प्रति अपने नजरिए और 50 की उम्र में जवां दिखने के सीक्रेट को शेयर किया था....;

( Image Source:  Instagram : malaikaaroraofficial )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Oct 2024 1:03 PM IST

बॉलीवुड ब्यूटी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 23 अक्टूबर को अपना 51वां जन्मदिन मना रही है. 'छैया छैया' गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस को उनके डांस नंबर के अलावा उनकी फिटनेस फ्रीकनेस के लिए जाना है. इंडस्ट्री की एक फैशन आइकन बने रहने वाली मलाइका मिड-डे.कॉम के साथ पहले एक इंटरव्यू में मलाइका ने फैशन के प्रति अपने नजरिए और 50 की उम्र में जवां दिखने के सीक्रेट को शेयर किया था.

मलाइका ने शेयर किया, 'मैं पानी को ज्यादा से ज्यादा प्रायोरिटी देती हूं जिससे इंटरनली मेरी स्किन को ग्लो देने और बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. जिम में घंटों पसीना बहाने वाली मलाइका ने बताया कि वह ब्यूटी सीक्रेट के लिए हर दिन योग और एक्सरसाइज करती है और नियमित रूप से हेल्दी खाना खाने पर फोकस्ड करती हैं. एक्ट्रेस का मानना है कि अच्छा और खूबसूरत दिखने के लिए पॉजिटिव और मेंटली हेल्दी रहना बहुत जरुरी है.

एनर्जेटिक और स्ट्रांग महसूस करने के बारे में है

फिटनेस प्रैक्टिशनर ने कहा, 'गुड हेल्थ मेरे लिए उस वक्त प्रायोरिटी बन गई जब मुझे एहसास हुआ कि ओवर ऑल बीइंग पर इसका गहरा प्रभाव पड़ता है. एक फिटनेस एंथोसिएस्ट के रूप में, मैं बॉडी,माइंड और आत्मा को शुद्ध करने के महत्व को समझती हूं. यह सिर्फ अच्छा दिखने के बारे में नहीं है बल्कि अंदर से एनर्जेटिक और स्ट्रांग महसूस करने के बारे में भी है.

एक्ट्रेस का फैशन सेंस

फैशन आइकन मलाइका को उनके स्टाइलिश और ट्रेंडी फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. यहां उनसे इंसपायर्ड कुछ स्टाइल टिप्स है जिन्हें आप अपने ऊपर भी अप्लाई कर सकती हैं. एक्ट्रेस अक्सर वाइब्रेंट कलर्स का ज्यादातर इस्तेमाल करती हैं और फिटेड आऊटफिट ड्रेसस को अपने फैशन सेंस में अप्लाई करती हैं. वहीं मलाइका अक्सर अपने आउटफिट को बेहरीन दिखने लिए ऐक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करती हैं. जिसमें से वह स्टेटमेंट इयररिंग्स, लेयर्ड नेकलेस, या एक अट्रैक्टिव हैंडबैग को शामिल करती हैं.

इन शो में नजर आईं मलाइका

मलाइका की बात करें तो उन्होंने 'कांटे' और 'ईएमआई' जैसी फिल्मों में काम किया। वह 'गुर नालो इश्क मीठा', 'माही वे', 'काल धमाल' और 'मुन्नी बदनाम हुई' जैसे डांस नंबरों के लिए भी जानी जाती हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट शो में मलाइका जज पैनल में भी रह चुकी हैं. वह 2019 में एमटीवी 'सुपरमॉडल ऑफ द ईयर' की जज और होस्ट थीं और 2020 में 'इंडियाज बेस्ट' डांसर की जज थीं. उन्हें आखिरी बार एक्टर अरशद वारसी और कोरियोग्राफर फराह खान के साथ रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' को जज करते हुए देखा गया था.

Similar News