Happy Birthday Kartik Aaryan : इंटर्नशिप के बहाने मुंबई ऑडिशन देते थें कार्तिक, एक फ्लैट में 12 लड़को के साथ रहते थें एक्टर
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन 22 नवंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन जो इस समय अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई 'भूल भूलैया' की सफलता का आनंद ले रहे हैं.;
बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जो इस समय अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई 'भूल भूलैया' की सफलता का आनंद ले रहे हैं. लेकिन एक समय था जब कार्तिक पहली बार मुंबई आए थे, तो बॉलीवुड के बारे में चल रही नकारात्मक कहानियों के कारण वह डर गए थे. इस बात का खुलासा उन्होंने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एपिसोड के दौरान किया था. बता दें कि 22 नवंबर को कार्तिक अपना 34वां जन्मदिन मना रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ग्वालियर से आने और पहले वह कभी अकेले नहीं रहे थें और मुंबई जैसे शहर में उनकी मां का मानना था कि वह पढ़ाई के लिए मुंबई जा रहे हैं और हॉस्टल में रहेंगे। कार्तिक काम न मिलने से परेशान थे और उन्होंने इंडस्ट्री के बारे में कई स्ट्रगलिंग स्टोरीज सुनी थीं. हालांकि उन्हें एहसास हुआ कि निगेटिव स्टोरीज को जगजाहिर किया जाता है जबकि पॉजिटिव पहलुओं को नजरअंदाज कर दिया जाता है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि, एक आउटसाइडर के रूप में, उन्हें इंडस्ट्री में अवसर दिया गया, जो बॉलीवुड के अच्छे पक्ष का एक प्रमाण है.
वह फिल्म का हिस्सा नहीं है
अर्चना पूरन सिंह ने कार्तिक से उनके करियर की शुरुआत में 12 लड़कों के साथ घर के अनुभव के बारे में पूछा?. कार्तिक ने 12 लोगों के साथ एक फ्लैट में रहने के बारे में खुलासा किया जिसमें एक कमरे में चार लड़के थे. उन्होंने बताया कि जहां कुछ लोग राइटर या डायरेक्टर बनना चाहते थे. वहीं अधिकांश एक्टर बनना चाहते थे. पहले साल के दौरान उनके किसी भी घरवाले को नहीं पता था कि वह एक्टिंग करने के लिए मुंबई में हैं. उनका मानना था कि वह कोकिलाबेन में बायोटेक इंटर्नशिप के लिए वहां गए थे. लेकिन इस बीच कार्तिक कई जगह ऑडिशन देते रहें. कई जगह उनका सिलेक्शन भी हो जाता लेकिन बाद में उन्हें बताया जाता कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं है. ऐसे में जब उन्हें 'प्यार का 'पंचनामा' मिली उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं यह फिल्म भी उनके हाथ से न निकल जाए. लेकिन जब फाइनली फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ लोगों ने उन्हें कहना शुरू कर दिया था 'हीरो बन गया तू'.
घरवालों को बताया अपने इरादों
हालांकि अपनी पहली कम बजट वाली फिल्म से उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली. लेकिन कार्तिक इस फिल्म के बाद अपने हीरो बनने के बाद इरादों को अपने घरवालों के सामने रख दिया. कार्तिक को फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में उनकेपरफॉरमेंस के लिए खूब तारीफ मिली. जिसमें उन्होंने सोनू की भूमिका निभाई। इसके बाद उन्होंने 'लुका छुपी', 'पटाखा' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों में काम किया.