'बिल्ली के मुंह पर खून... वो 5वीं मंजिल से नीचे झुकी थीं', 31 साल बाद दिव्या भारती की मौत पर चौंकाने वाला खुलासा
दिव्या भारती की मौत महज 19 साल की उम्र में हो गई थी. उन्होंने प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला से शादी रचाई थी.हाल ही में एक्ट्रेस के साथ काम करने वाली को-एक्टर गुड्डी मारुती ने उनकी मौत से जुड़े कुछ खुलासे किए हैं, जिसे आप हैरान हो जाएंगे.;
बॉलीवुड की एक्ट्रेस गुड्डी मारुति ने दिव्या भारती के साथ कई फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने एक्ट्रेस की मौत से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए है. सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए गुड्डी ने बताया कि दिव्या की मौत के बाद उनकी मां बहुत दुखी थीं. साथ ही, उन्होंने साजिद नाडियावाला को लेकर भी कई बातें कही.
गुड्डी के अनुसार दिव्या अपनी खिड़की से साजिद नाडियावाला को देखने के लिए नीचे झुकी थीं, तभी वह गिर गईं. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के समय डिजाइनर नीता लुल्ला मौजूद थीं, जिससे अभिनेता की मौत के बारे में किसी भी तरह की अटकलों को खारिज कर दिया गया. गुड्डी ने कहा कि नीता दिव्या से बात कर रही थीं, जब वह कार की तलाश में मुड़ीं और गिर गईं.
बिल्ली के मुंह पर लगा था खून
इतना ही नहीं गुड्डी ने दिव्या की मौत के बाद उनके परिवार के घर जाने के एक खौफनाक पल के बारे में भी बताया. गुड्डी को जब दिव्या की मौत के बारे में खबर मिली, तब वह फ्लाइट में थीं. उन्होंने उस खौफनाक पल के बारे में भी बताया. गुड्डी ने कहा कि वह दिव्या के घर गई थीं, जहां उन्होंने एक आवारा बिल्ली मुंह में खून लिए घर में घुसते हुए देखा था.
5वीं मंजिल पर बैठी थी दिव्या
इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने उस रात के बारे में भी बताया, जब उन्हें दिव्या का व्यवहार असामान्य लगा. गुड्डी ने बताया कि एक रात जब वह जुहू में दिव्या की बिल्डिंग के पास एक आइसक्रीम स्टोर में एंट्री कर रही थीं, तो उन्होंने किसी को अपना नाम पुकारते हुए सुना. जब उन्होंने ऊपर देखा, तो उन्हें दिव्या पांचवीं मंजिल की पैरापेट पर अपने पैर लटकाए हुए नजर आईं.
गुड्डी ने तुरंत उन्हें अंदर आने के लिए कहा, लेकिन इस पर दिव्या ने सहजता से जवाब दिया -कुछ नहीं होगा. गुड्डी ने बताया कि उसे ऊंचाई से डर नहीं लगता था, लेकिन उसे देखकर ही उसे डर लगता था.
दिव्या भारती के बारे में
दिव्या भारती की मौत 19 साल की उम्र में हो गई थी. एक्ट्रेस ने बेहद छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और कुछ ही समय में बॉलीवुड में भी अपना नाम बना लिया था.