सरकारी नौकरी का लालच! एक्ट्रेस दिशा पटानी के पापा गंवा बैठे 25 लाख रुपये
बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस दिशा पटानी के पिता जगदीश सिंह पटानी के साथ ठगी हुई है. जालसाजों ने उन्हें सरकारी आयोग में एक प्रतिष्ठित पद दिलाने का झांसा दिया था. जब काफी समय तक कोई प्रगति नहीं हुई और पैसे लौटाने की बात आई, तो आरोपियों ने उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया.;
बरेली में रिटायर्ड डिप्टी एसपी और अभिनेत्री दिशा पटानी के पिता, जगदीश सिंह पटानी, से 25 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने उन्हें सरकारी आयोग में एक प्रतिष्ठित पद दिलाने का झांसा दिया था. जब काफी समय तक कोई प्रगति नहीं हुई और पैसे लौटाने की बात आई, तो आरोपियों ने उन्हें धमकियां देना शुरू कर दिया.
शुक्रवार को बरेली कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई. कोतवाली थाना प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, जूना अखाड़े के आचार्य जयप्रकाश, प्रीति गर्ग और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
ठगी की शुरुआत: आरोपी ने जगदीश पटानी का विश्वास कैसे जीता?
शिकायत के अनुसार, जगदीश पटानी, जो बरेली के सिविल लाइंस इलाके में रहते हैं, को उनके परिचित शिवेंद्र प्रताप सिंह ने ठगों के गिरोह से मिलवाया. शिवेंद्र ने दावा किया कि उनके मजबूत राजनीतिक संपर्क हैं और वह उन्हें सरकारी आयोग में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष या किसी उच्च पद पर नियुक्ति दिला सकते हैं.
आरोपियों ने पटानी का विश्वास जीतने के लिए झूठे दावे किए और उन्हें यकीन दिलाया कि उनकी राजनीतिक पहुंच काफी प्रभावशाली है.
धोखाधड़ी का प्लान: 25 लाख रुपये कैसे ऐंठे गए?
विश्वास में लेने के बाद, आरोपियों ने पटानी से 25 लाख रुपये की मांग की, जिसमें -कैश ट्रांजैक्शन 5 लाख रुपये का था और बैंक ट्रांसफर 20 लाख रुपये तीन अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवाए गए.
जब तीन महीने तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो जगदीश पटानी को संदेह हुआ. उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपियों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया.
आरोपियों ने एक व्यक्ति को "विशेष कर्तव्य पर अधिकारी" के रूप में पेश कर, राजनीतिक संपर्कों के झूठे दावे और मजबूत करने की कोशिश की.
पुलिस कार्रवाई
जगदीश पटानी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए धोखाधड़ी, आपराधिक धमकी और जबरन वसूली का मामला दर्ज किया. मुख्य आरोपी- शिवेंद्र प्रताप सिंह, दिवाकर गर्ग, आचार्य जयप्रकाश और प्रीति गर्ग, साथ ही एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी इस साजिश में शामिल है.
कोतवाली थाना प्रभारी डीके शर्मा ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.