पति, पत्‍नी के बीच आई वो! इस वजह से Govinda तोड़ रहे Sunita संग अपनी 37 साल की शादी?

क्‍या बॉलीवुड स्‍टार गोविंदा का तलाक होने जा रहा है? सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहों का बाजार गर्म है क‍ि गोविंदा 37 साल की शादी तोड़कर पत्‍नी सुनीता से तलाक लेने जा रहे हैं. एक चैनल के इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट से इस अफवाह ने जोर पकड़ा लेकिन इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.;

( Image Source:  Instagram : govinda_herono1 )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 25 Feb 2025 12:31 PM IST

बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) और सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को लेकर एक ऐसी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा सुनीता के साथ अपनी 37 साल की शादी तोड़ रहे हैं. एक चैनल के इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर करने के बाद से इस अफवाह ने जोर पकड़ा. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. अब इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन कुछ लोगों का दावा है कि गोविंदा का अफेयर इन दिनों एक मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है. जो कहीं न कहीं उनके तलाक की वजह मानी जा रही हैं. हालांकि अभी तक गोविंदा और सुनीता की तरफ से तलाक की पुष्टि नहीं की गई है.

बता दें कि काफी समय से सुनीता पॉडकास्ट में नजर आ रही हैं. हाल ही में उन्हें कर्ली टेल्स के साथ अपने घर में बातचीत करती दिखाई थी. जहां उन्होंने शेयर किया था कि वह अब एक सोलो ट्रैवेलर है, वह खुद के साथ ज्यादा समय बिताती है. उन्हें पूजा पाठ के साथ मंदिरों के दर्शन करना पसंद है और जब वह खुश होती हैं तो दारु पी लेती है. सिर्फ इतना ही नहीं सुनीता ने खुलासा किया था कि वह पिछले 12 साल से अकेले बर्थडे मना रही हैं.

दोनों रहते हैं अलग-अलग 

हिंदी रश के साथ पॉडकास्ट में सुनीता ने बताया था कि वह अब दोनों एक साथ एक छत के नीचे नहीं रहते हैं. वह अब अलग-अलग फ्लैट में रहते हैं, जहां सुनीता अपने बच्चों के साथ अलग फ्लैट में रहती हैं. वहीं गोविंदा सड़क पार एक अलग घर में रहते हैं. इस इंटरव्यू में सुनीता ने साफ तौर से कहा था कि भले ही हम अलग-अलग रहते हो पर हमारी शादी सुरक्षित है. 

सुनीता से पहले नीलम से था प्यार 

बता दें कि सुनीता जब नाइन्थ क्लास में थी तब उनकी मुलाकात गोविंदा से हुई थी. दोनों का बचपन का प्यार था. लेकिन इंडस्ट्री में आते ही गोविंदा को नीलम से प्यार हो गया और वह सुनीता के साथ अपना रिश्ता तोड़ने के लिए तैयार हो गए थे. यहां तक कि गोविंदा नीलम को चीट करने की बात भी स्वीकार कर चुके हैं. साल 1987 में सुनीता से शादी करने बावजूद चीची अपनी को-एक्ट्रेस नीलम के साथ रिलेशनशिप थे. लेकिन फिर उन्हें सुनीता का ख्याल आया और उन्होंने नीलम से दूरी बना ली और इंडस्ट्री में एक अच्छे दोस्त की तरह रहें. 

Similar News