ग्लोबल स्टार Priyanka Chopra पांच साल बाद हिंदी फिल्म करने को तैयार हैं, इस फिल्म में आ सकती हैं नजर
अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियंका चोपड़ा जोनास ने हिंट दिया है कि वह अगले साल हिंदी फिल्म में नजर आ सकती है. ग्लोबल स्टार आखिरी रिलीज 2019 में 'द स्काई इज़ पिंक थी.;
प्रियंका चोपड़ा जोनास (Priyanka Chopra Jonas) को हिंदी फिल्म में दिखाई दिए पांच साल हो गए हैं. हिंदी भाषा में उनकी आखिरी रिलीज 2019 में 'द स्काई इज़ पिंक थी'. हालांकि अब उनके इंडियंस फैंस का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है.
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ हालिया बातचीत में प्रियंका ने कहा है कि भारतीय प्रोजेक्ट को लेकर कुछ इंट्रेस्टिंग चल रहा है, जिसकी अनाउसमेंट आने वाले सालों में की जा सकती है. ग्लोबल स्टार ने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं मजाक नहीं कर रही हूं मैं यहां कई फिल्म प्रोड्यूसर्स मिलती हूं, स्क्रिप्ट पढ़ती हूं. लेकिन मैं कुछ ऐसा ढूंढ रही हूं जो मैं हिंदी करना चाहती हूं.'
'जी ले जरा' में आएंगी नजर?
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फरहान अख्तर प्रोडक्शन की अपकमिंग 'जी ले जरा' में नजर आएंगी?. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ' आपको इसके बारे में एक्सेल प्रोडक्शन से बात करनी होगी।' बता दें कि 'जी ले जरा', एक रोड ट्रिप फिल्म की अनाउसमेंट 2021 में की गई थी, जिसमें प्रियंका, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में थीं. फिलहाल, प्रियंका अपने स्पाई थ्रिलर शो 'सिटाडेल' के दूसरे सीजन की शूटिंग पूरी करने के बाद वेकेशन मोड में हैं. प्रियंका चोपड़ा भारतीय सिनेमा की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं.
हॉलीवुड में शुरुआत
वह 'बाजीराव मस्तानी', 'डॉन', 'मैरी कॉम' और 'दिल धड़कने' दो समेत कई फिल्मों में दिखाई दी हैं. उनकी दमदार एक्टिंग परफॉरमेंस ने उन्हें नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर अवार्ड समेत अवार्ड दिलाए हैं. हिंदी फिल्मों से लंबे ब्रेक के बाद चोपड़ा ने टीवी सीरीज 'क्वांटिको' (2015-2018) से हॉलीवुड में शुरुआत की. जहां उन्होंने एफबीआई रिक्रूट एलेक्स पैरिश की भूमिका निभाई. हॉलीवुड में उनकी शानदार परफॉरमेंस ने उन्हें ग्लोबल स्टार बनाया. वह अमेरिकी टीवी सीरीज में लीड रोल करने वाली पहली साउथ एशियाई एक्ट्रेस में से एक बन गईं.