एक्टिंग के साथ-साथ स्पोर्ट्स में बॉलीवुड की इस हसीना ने मचाया धमाल, आयरनमैन का खिताब जीत रचा इतिहास
अगर मन में किसी सपने को साकार करने का जज़्बा हो तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती है. इस बात को बॉलीवुड एक्ट्रेस सैयामी ने सच कर दिखाया है. उन्होंने आयरनमैन का खिताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया है. फिल्मों के साथ-साथ स्पोर्ट्स में उनकी दिलचस्पी का यह नतीजा है.;
सैयामी खेर एक इंडियन एक्ट्रेस हैं, जो हिंदी और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं.खेर ने तेलुगु फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. वहीं, बॉलीवुड में सैयामी ने हर्षवर्धन कपूर के साथ मिर्ज्या से डेब्यू किया था.खेर इसके बाद मौली, चोक्ड, वाइल्ड डॉग और घूमर में नज़र आईं.
फिल्मों के साथ उन्होंने स्पोर्ट्स में भी अपना नाम कमाया है. सैयामी जर्मनी में हुए आयरनमैन 70.3 ट्रायथलॉन को पूरा करने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनकर इतिहास रच दिया है. यह एक ऐसी अचिवमेंट है, जो उनके डेडिकेशन और लगन को दिखाती है.
क्या है आयरमैन 70.3
आयरनमैन 70.3, जिसे हाफ आयरनमैन के नाम से भी जाना जाता है. यह दुनिया की सबसे कठिन दौड़ों में से एक है, जो दुनिया भर के सबसे फिट एथलीटों का भी टेस्ट लेती है. इसमें 1.9 किमी स्विम, 90 किमी साइकिल चलाना और 21.1 किमी दौड़ शामिल है, जो बिना ब्रेक के लगातार पूरी की जाती है.
इंस्टा पर शेयर किया पोस्ट
सैयामी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जीत की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा'''आयरनमैन 70.3 फिनिशर यह कुछ रोमांचकारी था, कड़ाके की ठंड और रास्ते में रास्ता भटक जाना! एक बार जब यह सब समझ में आ जाए, तो जल्द ही लंबी पोस्ट लिखूंगी.'
अनुराग कश्यप ने दी बधाई
इस खास मौके पर बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने सैयामी को बधाई दी है. अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर इस न्यूज को शेयर कर लिखा "आखिरकार @सैयामी. आपकी कड़ी मेहनत और लगन से एक लंबे समय से रखा सपना साकार हुआ. आप मुझे खुद का एक बेहतर वर्जन बनने के लिए मोटिवेट करती हैं. बधाई."
बचपन का सपना हुआ साकार
सैयामी खेर बचपन से ही एक्टिंग के साथ-साथ खेलों में भी दिलचस्पी रखती हैं. वह स्कूल के समय में भी खेलों में हिस्सा लेती थीं. अपने इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बेहद मेहनत की है. सैयामी खेर की यह अचिवमेंट उनके करियर के लिए जरूरी है. उनकी यह जीत खासतौर पर फीमेल एथलीट्स के लिए मोटिवेशन का जरिया है. सैयामी की यह जीत साबित करती है कि अगर जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है.