गौरव तनेजा ने करवा चौथ की वीडियो शेयर कर तलाक की खबरों पर लगाया विराम, लोगों ने कहा पीआर स्टंट
गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट को कौन नहीं जानता है. वह एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. हाल ही में वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. कुछ समय पहले रितु राठी का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से मीडिया में दोनों के तलाक की खबरों ने तुल पकड़ लिया था.;
अपनी फैमिली वीडियो से सभी का दिल जीतने वाले फ्लाइंग बीस्ट उर्फ गौरव तनेजा को भला कौन नहीं जानता है. वह एक्स पायलट होने के साथ-साथ इंफ्लुएंसर भी हैं. काफी समय से फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर यूट्यूबर गौरव तनेजा और उनकी पत्नी रितु राठी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बने हुए थे.
रितु राठी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद से उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर फैलने लगी थी. हालांकि, इस कपल ने तलाक पर कोई भी कमेंट नहीं किया है. अब करवा चौथ के मौके गौरव ने एक पोस्ट शेयर कर अपनी पत्नी रितु से तलाक की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया है.
कैसे फैली अफवाह?
सोशल मीडिया पर ऋतु राठी का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में उन्होंने प्रेमानंद महाराज शादी में धोखे और अपमान के बारे में बात की. इतना ही नहीं वह इस दौरान रोती हुईं भी नजर आई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया था कि शायद गौरव और रितु अलग हो गए हैं.
तलाक की खबरों पर लगाया फुल स्टॉप
कल यानी 19 अक्टूबर गौरव तनेजा ने एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वह कपल कार में बैठे पोज देते हुए नजर आ रहा है. फोटो के कैप्शन में लिखा- "इसे पढ़ने वाले सभी लोगों के लिए आपके माता-पिता भी अपनी शादी में कुछ कठिन दौर से गुज़रे होंगे और शायद उन्होंने आपको यह बात बताई भी न हो. मैसेज क्लियर है, जब तुम्हारे मां-बाप ने तुम्हें अपने रिश्ते में नहीं घुसाया, तो प्लीज हम कैसे घुसाए. हर समझदार व्यक्ति इस बात को समझेगा."
करवा चौथ का वीडियो किया शेयर
अब रितु राठी और गौरव तनेजा के बीच सब कुछ ठीक है. इस बात का सबूत गौरव तनेजा ने करवा चौथ के मौके पर एक वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें रितु मेहंदी लगाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में गौरव कह रहे हैं कि करवा चौथ पर पतियों की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपनी पत्नी के हाथ की मेहंदी में अपना नाम खोजें और अगर नाम नहीं मिलता है, तो उन्हें डांट लगाए.