‘गंदी बात’ करने वाली प्रोड्यूसर फंसी, मां-बेटी दोनों पर POCSO का मामला दर्ज
एकता कपूर बॉलीवुड का जाना-माना नाम है. वह एक्सर अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब एक बार फिर से Alt Balaji की वेब सीरीज गंदी बात के चलते वह मुसीबत में फंस गई हैं. इस सीरीज के चलते उन पर POCSO का मामला दर्ज किया गया है.;
एकता कपूर हमेशा से ही अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं. वहीं, वह अपनी Alt Balaji वेब सीरीज के लिए जानी जाती हैं. इस सीरीज में ऐसे कई सीन्स हैं, जिसे बच्चे नहीं देख सकते हैं. हालांकि, यह ऑल्ट बालाजी की सबसे फेमस सीरीज है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब एकता कपूर के ऑल्ट बालाजी पर ऐसे आरोप लगाए गए हैं.
इससे पहले इस पर सिगरेट का इस्तेमाल कर संतों को बदनाम करने का भी आरोप लग चुका है. अब एकता कपूर हमेशा से ही अपने काम को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन एक बार फिर से ऑल्ट बालाजी के कारण मुसीबत में फंस चुकी हैं. इसके चलते पिछले कुछ समय से कंटेंट क्रिएशन पर रोक लगी हुई थी. अब वह कानूनी पछड़े में पड़ चुकी हैं. चलिए जानते हैं क्या है मामला.
POCSO के तहत दर्ज हुआ मामला
एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के वल्गर सीन दिखाने के आरोप में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
इस शिकायत में 2021 से अप्रैल 2021 के बीच गंदी बात सीजन 6 में कम उम्र की लड़कियों के वल्गर सीन दिखाने के लिए पोक्सो एक्ट के तहत चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोप लगाया गया है. शिकायत में बच्चों की सेफ्टी का भी जिक्र किया गया और इसके बाद कोर्ट ने पुलिस को यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए इस एक्ट के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
बता दें कि इस साल 27 सिंतबर 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की फैसले को खारिज किया था, जिसमें कहा गया था कि इस तरह की चीजों को अपराध का हिस्सा नहीं माना जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया कि बच्चों को लेकर इस तरह का अश्लील कंटेंट देखना, पब्लिश करना और डाउनलोड करना अपराध की श्रेणी में आता है.
कौन हैं एकता कपूर?
एकता कपूर बॉलीवुड की जानी-मानी प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने कई फिल्म और टीवी शोज प्रोड्यूस की है, जिसमें हिट सीरियल क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, कहानी घर-घर की, और नागिन शामिल हैं. इतना ही नहीं उन्हें अपने काम के लिए कई अवॉर्ड मिल चुके हैं.