ये एंग्जायटी जैसा कुछ नहीं होता से लेकर पति के नाम तक, जब Jaya Bachchan के बड़े बोलों ने खड़ा किया है विवाद

अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर जया बच्चन गेस्ट बनकर गई थी. जहां उन्होंने कई टॉपिक्स पर बात की. जहां जब नव्या ने उनसे एंग्जायटी के बारे में पूछा, तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ' हमारे बचपन में कभी भी एंग्जाइटी अटैक जैसी कोई चीज ही नहीं थी. ';

( Image Source:  x-qamartyyy )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 April 2025 11:40 AM IST

जया बच्चन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ पॉलिटिशियन भी हैं, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने गुड्डी, अभिमान और शोले जैसी कई लाजवाब फिल्मों में काम किया है. इसके चलते उन्हें कई अवॉर्ड भी मिले हैं. प्रोफेशनल के साथ-साथ वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. 

पति अमिताभ का रेखा संग अफेयर भला कौन नहीं जानता है. इसके अलावा, हाल के समय में जया बच्चन ने कई कॉन्ट्रोवर्सी की है. वह अक्सर पैपराजी पर गुस्सा करती हुई नजर आती हैं. 

जया अमिताभ बच्चन नाम पर कॉन्ट्रोवर्सी

राज्य सभा में जब जया बच्चन को डिप्टी चेयरमैन हरिवंश ने एक्ट्रेस को जया अमिताभ बच्चन कहकर बुलाय था. इस पर वह भड़क गई थीं. इसके बाद चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने उनसे कहा था कि अगर उन्हें इस नाम से दिक्कत है, तो वह इसे ऑफिशियली बदल सकती हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने चेयरमैन के लहजे पर नाराजगी जताई और बाद में उनसे माफी की मांग की.

ये एंग्जायटी जैसा कुछ नहीं होता

अपनी पोती नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट 'व्हाट द हेल नव्या' पर जया बच्चन गेस्ट बनकर गई थी. जहां उन्होंने कई टॉपिक्स पर बात की. जहां जब नव्या ने उनसे एंग्जायटी के बारे में पूछा, तो उन्होंने अपने जवाब में कहा कि ' हमारे बचपन में कभी भी एंग्जाइटी अटैक जैसी कोई चीज ही नहीं थी. '

जब ऐश्वर्या को 'ऐश' कहने पर भड़की जया

जया का पपराज़ी के साथ प्यार-नफरत का रिश्ता माना जाता है. वह अक्सर पैप्स पर भड़कती हुई नजर आती हैं. उनका सबसे आइकॉनिक डायलॉग ये कोई टाइम है पूछने का.. एक बार पैपराजी ने ऐश्वर्या राय बच्चन को ऐश कह दिया था. इस पर जया बच्चने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा था कि ऐश क्या है? क्या वह आपकी स्कूल की दोस्त है?.

रवि किशन को लिया आड़े हाथ

साल 2021 में भाजपा सांसद रवि किशन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में ड्रग्स की लत के बारे में बात कही थी. इस पर राज्यसभा में जया बच्चन ने फिल्मी दुनिया का जोरदार तरीके से बचाव किया. और रवि किशन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह उनके इस कमेंट पर शर्मिंदगी महसूस करती हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के ऐसे कामों के चलते पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नहीं करना चाहिए.

Similar News