'काटे नहीं कटते' से लेकर 'मेड इन इंडिया' तक, 'क्वीन ऑफ इंडीपॉप' उर्फ Alisha Chinai के टॉप टेन सॉन्ग
अलीशा चिनॉय अब वह बॉलीवुड से दूर हैं. लेकिन उनके गाने आज भी लोग सुन्ना पसंद करते हैं. उन्होंने 90 के दशक में मेड इन इंडिया एल्बम से अपनी इंडस्ट्री में पहचान बनाई. इससे पहले उन्होंने 'काटे नहीं कटते', 'एक निगाह में' और तेरे इश्क में नाचेंगे जैसे सॉन्ग को अपनी आवाज दी. जिन्हें आज भी उनके फैंस सुनना पसंद करते हैं.;
बॉलीवुड सिंगर अलीशा चिनॉय जिन्होंने 90 के दशक में सबसे हिट एल्बम मेड इन इंडिया गाया वो आज भी लोगों की जुबां पर है. उन्होंने दिव्या भारती, श्रीदेवी, करिश्मा कपूर जैसी दिग्गज स्टार्स के लिए प्लेबैक सिंगिंग की है. हालांकि अब वह बॉलीवुड से दूर हैं. लेकिन उनके गाने आज भी लोग सुन्ना पसंद करते हैं. 18 मार्च 1965 में जन्मी अलीशा ने अपना एल्बम जादू गाया था. आइए नजर डालते हैं सिंगर के टॉप टेन सांग्स पर
काटे नहीं कटते - मिस्टर इंडिया
साल 1987 में बोनी कपूर के निर्देशन में आई फिल्म मिस्टर इंडिया के सबसे रोमांटिक सॉन्ग 'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात' को अलीशा चिनॉय ने अपनी आवाज दी है. जिसे अनिल कपूर और श्रीदेवी पर फिल्माया गया है.
सेक्सी-सेक्सी लोग बोले - खुद्दार
साल 1994 में अलीशा ने फिल्म 'खुद्दार' से करिश्मा कपूर और गोविंदा स्टारर सॉन्ग 'सेक्सी-सेक्सी मुझे लोग बोले' गाया। अनु मालिक ने इस गाने को कम्पोज़ किया था. उस साल में लोगों को एक अलग आवाज सुनने को मिली जिसे अलीशा के फैंस ने खूब पसंद किया.
रुक-रुक - विजयपथ
साल 1994 में आई विजयपथ का गाना 'रुक-रुक' तब्बू के मस्ती भरे अंदाज से भरपूर है. जिसमें उनके साथ अजय देवगन नजर आते हैं. इस गाने को अलीशा ने अपनी आवाज दी है.
एक निगाह में - गुंडाराज
फिल्म 'हलचल' से अपने रिश्ते की शुरुआत करने वाले अजय देवगन काजोल 1995 में आई फिल्म गुंडाराज में नजर आए. इस फिल्म के रोमांटिक गाने 'एक निगाह में' को अलीशा चिनॉय ने अपनी आवाज दी है.
तेरे इश्क में नाचेंगे - राजा हिंदुस्तानी
साल 1996 में आई आमिर खान और करिश्मा कपूर स्टार 'राजा हिन्दुस्तानी' के हिट ट्रैक 'तेरे इश्क में नाचेंगे' गाया है. यह गाना आज भी किसी डीजे पार्टी में सुनाई देता है जो किसी को भी नाचने पर मजबूर कर दे.
मेड इन इंडिया - एल्बम
कई फ़िल्मी गाने गाने बाद साल 1997 में अलीशा चिनॉय अपना एल्बम 'मेड इन इंडिया' गाया जिसने अलीशा को घर-घर में पहचान दिलाई. 'मेड इन इंडिया' अपने समय के सबसे अधिक बिकने वाला पॉप एल्बम बन गया. इस सफलता के बाद अलीशा को 'क्वीन ऑफ इंडीपॉप' के रूप में व्यापक पहचान मिली.
कजरा रे - बंटी और बबली
2005 में आई 'बंटी और बबली' का सबसे ब्लॉकबस्टर गाना 'कजरा रे' एक एवरग्रीन सॉन्ग है. जिसे अलीशा ने शंकर महादेवन और जावेद अली के साथ गाया है. इस गाने को अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री शानदार बनाती है.
नो एंट्री - नो एंट्री
साल 2005 में आई अनिल कपूर, सलमान खान, फरदीन खान समेत मल्टीस्टारर इस फिल्म का सबसे हिट टाइटल ट्रैक 'नो एंट्री' जिसे सोनू निगम और अलीशा ने गाया है.