मॉडल को अश्लील मैसेज करने से लेकर ड्रग्स केस तक, चोली-दामन सा है Aizaz Khan का विवादों से रिश्ता
अजाज़ खान द्वारा होस्ट किए गए OTT शो 'हाउस अरेस्ट' पर एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें कंटेस्टेंट से डिफरेंट सेक्सुअल पोजिशंस की एक्टिंग करने के लिए कहते देखा गया. इस क्लिप को अश्लील और अभद्र बताया गया.;
अजाज़ खान (Ajaz Khan) एक एक्टर, मॉडल और रियलिटी टीवी पर्सनालिटी हैं, जिन्हें उनके विवादित बयानों, व्यवहार और कई कानूनी मामलों के चलते अक्सर चर्चा में देखा गया है. फिल्मों और टीवी शो में काम करने के साथ-साथ अजाज़ ने बिग बॉस जैसे पॉपुलर रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा लिया है, जहां उनकी आक्रामक शैली और कंट्रोवर्सिअल कॉमेंट्स सुर्खियों में रही. उनकी विवादास्पद इमेज कई घटनाओं और मामलों से जुड़ी रही है, जिनमें शामिल हैं.
'हाउस अरेस्ट' शो
अजाज़ खान द्वारा होस्ट किए गए OTT शो 'हाउस अरेस्ट' पर एक क्लिप वायरल हुई, जिसमें उन्हें कंटेस्टेंट से डिफरेंट सेक्सुअल पोजिशंस की एक्टिंग करने के लिए कहते देखा गया. इस क्लिप को अश्लील और अभद्र बताया गया, जिससे सोशल मीडिया पर भारी आलोचना हुई. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने शो पर बैन लगाने की मांग की, और इसे बच्चों के लिए हानिकारक बताया.
मॉडल को अश्लील मैसेज
जून 2016 में, मॉडल ऐश्वर्या चौबे ने अजाज़ खान पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.चौबे के अनुसार, उन्होंने अजाज़ से एक फिल्मी कार्यक्रम में मुलाकात की थी, जिसके बाद उन्होंने उन्हें काम के सिलसिले में संपर्क में रहने की सलाह दी थी. हालांकि, कुछ ही दिनों में अजाज़ ने उन्हें आपत्तिजनक तस्वीरें और संदेश भेजने शुरू कर दिए. अजाज़ ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
ड्रग्स के साथ गिरफ्तारी
अजाज़ खान को साल 2021 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उनके पास से प्रतिबंधित ड्रग्स (एक्स्टसी) की गोलियां बरामद की गई थी. इस मामले में उनका नाम मुंबई ड्रग्स रैकेट से जुड़ा बताया गया, हालांकि उन्होंने इस आरोप को साजिश करार दिया. उनके पास से 31 अल्प्राज़ोलम (Alprazolam) टैबलेट्स बरामद की गईं, जिनका कुल वजन 4.5 ग्राम था. यह गिरफ्तारी मुंबई के ड्रग सप्लायर शादाब फारूक शेख उर्फ 'शादाब बटाटा' की गिरफ्तारी के बाद हुई, जिसने पूछताछ के दौरान अजाज़ का नाम लिया था. खान को मुंबई के आर्थर रोड जेल में लगभग 26 महीने तक न्यायिक हिरासत में रखा गया था. मई 2023 में, उन्हें जमानत मिल गई और वे जेल से रिहा हुए.
आपत्तिजनक वीडियो
अजाज़ ने टिकटॉक पर कुछ वीडियो शेयर किए थे, जिन्हें सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाला माना गया. इस पर उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ IPC की धारा 153A, 295A और आईटी ऐक्ट की धाराएं लगाई गईं.
राजनीतिक और सामाजिक विवाद
अजाज़ खान कई बार सोशल मीडिया और इंटरव्यू में ऐसे राजनीतिक और सामाजिक बयान देते रहे हैं, जिनसे विवाद खड़े हुए. 2025 में उन्होंने 'इंडियाज़ गॉट लैटेंट' जैसे शोज़ को देश की बड़ी समस्याओं से ध्यान हटाने की चाल बताया, जिसे लेकर भी उन्हें ट्रोल किया गया. उन्होंने इसे एक "डायवर्जन टैक्टिक" बताया, जिसका उद्देश्य मीडिया और जनता का ध्यान अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों से भटकाना था.