पहली बार होगा CID का साइलेंट धमाका, इस बार जुर्म की आवाज़ नहीं, गूंजेगी उसकी ख़ामोशी
दया यानी कि दयानंद शेट्टी इस एपिसोड के अनुभव को शेयर करते हुए कहते हैं, 'सीआईडी करते हुए हमने कई दरवाज़े तोड़े, कई रहस्य सुलझाए, लेकिन यह एपिसोड एकदम अलग था.;
भारत के सबसे लंबे समय तक चलने वाले क्राइम शो CID (सीआईडी) ने एक नया मोड़ लेते हुए एक बेहद अनोखा और दिलचस्प प्रयोग किया है. इस बार दर्शकों को एक ऐसा एपिसोड देखने को मिलेगा, जिसमें एक भी शब्द नहीं बोला जाएगा! जी हां, आपने सही सुना, CID ला रहा है एक साइलेंट एपिसोड, जिसका नाम है 'The Silent Den'.
इस कहानी की शुरुआत होती है एक बर्थडे पार्टी से, जो एक हाई-टेक एस्केप रूम में शुरू होती है. सब कुछ ठीक चलता है, जब तक कि जश्न का माहौल अचानक डरावने राज़ में नहीं बदल जाता. अब सीआईडी की टीम को न सिर्फ़ जुर्म का पर्दाफाश करना है, बल्कि वो भी बिना बोले, सिर्फ इशारों, निगरानी कैमरों की फुटेज, और फोरेंसिक सुरागों की मदद से.
हमारे लिए चैलेंजिंग था
दया यानी कि दयानंद शेट्टी इस एपिसोड के अनुभव को शेयर करते हुए कहते हैं, 'सीआईडी करते हुए हमने कई दरवाज़े तोड़े, कई रहस्य सुलझाए, लेकिन यह एपिसोड एकदम अलग था. बिना डायलॉग के शूटिंग करना हमारे लिए चैलेंजिंग था. हमने सिर्फ अपनी बॉडी लैंग्वेज, आंखों और उस बंधन पर भरोसा किया जो हमने सालों में बनाया है. यही कच्चे एहसास इस एपिसोड को खास बनाते हैं.'
CID टीम की यूनिक एक्सपेरिमेंट्स
अभिजीत, यानी कि आदित्य श्रीवास्तव, इस पर कहते हैं कि सच्ची कहानी वही होती है जो शब्दों के बिना भी असर करे. यह साइंलट एपिसोड हमारी कला की एक परख है और दर्शकों के लिए एक नया अनुभव. उम्मीद है यह एपिसोड सिर्फ एक केस नहीं, बल्कि एक यादगार अहसास बनेगा. इस यूनिक एक्सपेरिमेंट्स से सीआईडी एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि यह शो सिर्फ रहस्यों को सुलझाने के लिए नहीं, बल्कि कहानी कहने के नए आयामों को छूने के लिए भी जाना जाता है. 'The Silent Den', यह खास साइलेंट एपिसोड जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और Sony LIV पर स्ट्रीम होगा.