Kapil Sharma शो के मेकर्स को फिरोज़ ए. नाडियाडवाला ने भेजा ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस, जानें क्या है वजह

शो के प्रोमो में अक्षय कुमार कपिल शर्मा की टीम के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कॉमेडियन कीकू शारदा, बाबूराव की मशहूर पोशाक और अंदाज़ में नजर आए. यही देखकर निर्माता नाराज़ हो गए और इसे उनके अधिकारों का उल्लंघन बताया.;

( Image Source:  Youtube : Netflix India )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ अपने मचअवेटेड फिनाले एपिसोड से ठीक पहले, 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' मुश्किलों में फंस गया है, शो पर आरोप है कि इसमें 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइज़ी के मशहूर किरदार बाबूराव गणपतराव आप्टे का बिना अनुमति इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद निर्माता ने शो को 25 करोड़ की नोटिस भेज दिया है. 

मशहूर फिल्म निर्माता फिरोज़ ए. नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो की टीम को ₹25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने दावा किया है कि बाबूराव का किरदार उनकी फ्रैंचाइज़ी की पहचान है और इस पर उनका कानूनी अधिकार है. नोटिस में कहा गया है कि इस किरदार का इस्तेमाल बिना इजाज़त करना कॉपीराइट और ट्रेडमार्क एक्ट का सीधा उल्लंघन है. 

बाबूराव की अहमियत

फिरोज़ नाडियाडवाला ने एक बयान में कहा, 'बाबूराव सिर्फ़ एक किरदार नहीं है, बल्कि 'हेरा फेरी' की आत्मा है. इसे परेश रावल जी ने दिल और दिल से निभाया है. हमने इसे अपनी मेहनत, सोच और क्रिएटिविटी से बनाया है.किसी को भी कमर्शियल फायदे के लिए इसका गलत इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है. कल्चरल शोषण के लिए नहीं, संरक्षण के लिए होती है.' 

नोटिस में क्या कहा गया?

नाडियाडवाला की कानूनी टीम ने साफ लिखा है कि 'बाबूराव' नाम नाडियाडवाला परिवार के पास पंजीकृत ट्रेडमार्क है. कॉपीराइट एक्ट 1957 की धारा 51 और ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 29 के तहत केस बनता है. टीम ने नेटफ्लिक्स और शो के मेकर्स से सभी विवादित कंटेंट तुरंत हटाने की मांग की है. साथ ही एक लिखित आश्वासन मांगा गया है कि भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा. 24 घंटे के भीतर औपचारिक माफी और 25 करोड़ का मुआवजा भी मांगा गया है. 

फिनाले एपिसोड से पहले भड़का विवाद 

दरअसल, शो के प्रोमो में अक्षय कुमार कपिल शर्मा की टीम के साथ बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान कॉमेडियन कीकू शारदा, बाबूराव की मशहूर पोशाक और अंदाज़ में नजर आए. यही देखकर निर्माता नाराज़ हो गए और इसे उनके अधिकारों का उल्लंघन बताया. नाडियाडवाला की ओर से वकील सना रईस खान ने कहा, 'यह सिर्फ़ उल्लंघन नहीं, बल्कि कमर्शियल प्रॉफिट के लिए चोरी है. इन राइट्स को कानूनी तौर पर अर्जित किया गया है और अब पूरी ताकत से इनकी रक्षा की जाएगी. किसी को भी क्रिएटिविट लेजेसी का यूं ही इस्तेमाल करने की आज़ादी नहीं है.' गौरतलब है कि 20 सितंबर को इस शो का आखिरी एपिसोड स्ट्रीम होना है, जिसमें अक्षय कुमार मेहमान बनकर आएंगे. दर्शक जहां इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं अब यह विवाद शो के जश्न पर ग्रहण डाल सकता है. 

Similar News