कुत्ता खाने वाले बयान पर मचा बवाल, Samay Raina के शो की कंटेस्टेंट के खिलाफ दर्ज हुई FIR

समय रैना का शो इंडियाज गॉट लैटेंट कानूनी पचड़ों में फंस गया है. अरुणाचल प्रदेश के एक कंटेस्टेंट ने शो में एक कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट के बाद शो विवादों में आ गया. जहां अब कंटेस्टेंट के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है.;

( Image Source:  Instagram/maisamayhoon )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 4 Feb 2025 1:37 PM IST

यह कहना गलत नहीं होगा कि समय रैना का शो ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ काफी कॉन्ट्रोवर्शियल है. अब इस शो की एक कंटेस्टेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है. दरअसल हाल ही में इस शो में जेस्सी नवाम ने हिस्सा लिया था, जो अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हैं. इस दौरान उन्होंने मजाक में पने स्टेट के लोगों के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसके चलते अब वह कानूनी पचड़े में फंस गई हैं.

शो के दौरान समय ने जेस्सी से पूछा कि क्या उन्होंने कभी कुत्ते का मीट खाया है? इस सवाल के जवाब में जेस्सी ने कहा कि उन्होंने कभी कुत्ते का मीट कभी नहीं खाया, लेकिन अरुणाचल प्रदेश के लोग खाते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि मेरे कई दोस्त अपने पालतू जानवरों को खाते हैं.

बलराज ने कही ये बात

जेस्सी की इस बात को शो के दौरान मजाक में लिया गया, लेकिन जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विवाद खड़ा हो गया. हालांकि, इस शो के पैनलिस्ट बलराज सिंह को यह मजाक लगा और उन्होंने कहा कि जेस्सी ये सब मजाक के लिए कह रही हैं, लेकिन इसके बावजूद जेस्सी ने कहा कि उनकी बातें सच हैं.

कंटेस्टेंट के खिलाफ हुई FIR

अरुणाचल प्रदेश के रहने वाले अरमान राम वेली बाखा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाई है.सोशल मीडिया पर वायरल एफआईआर की कॉपी में अरमान ने शिकायत करते हुए कहा कि जेस्सी में अरुणाचल प्रदेश के लोगों के बारे में अपमानजनक कमेंट किया है. इसमें यह भी कहा गया है कि इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा न करे.

कब हुई FIR?

अरमान ने जेस्सी के खिलाफ 31 जनवरी 2025 के दिन एफआईआर दर्ज करवाई है. यह शिकायत इटानगर पुलिस स्टेशन में एक अधिकारी को की गई है. इस विवाद के बाद शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि, अब तक इस मामले में समय रैना या ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ के टीम के किसी भी मेंबर ने कोई भी रिएक्शन नहीं दिया.

Similar News