इस एक्ट्रेस के नाम पर बिकती थी फिल्में, प्रोड्यूसर और मेल एक्टर्स लिए थी बेहद लकी
अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर होने से पहले आशा पारेख अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए जानी जाती थीं. हालांकि कई लोगों ने शुरू में उन्हें एक एक्टर के तौर पर प्रतिभा की कमी के रूप में खारिज कर दिया था. कुछ क्रिटिक्स ने लिखा कि मैं एक अच्छी एक्टर नहीं थी.;
बॉलीवुड में जुबली गर्ल का टैग पाने और लगातार हिट फिल्में देकर आशा पारेख (Asha Parekh) अपनी सफलता का क्रेडिट अपने किसी मेल को-एक्टर्स के बजाय खुद को देती हैं. हाल ही में फिल्मफेयर से हुई बातचीत में उनका मानना है कि उन्होंने अपनी फ़िल्मों का सपोर्ट करने वाले प्रोड्यूसर को लक दिया है.
उन्होंने कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगी कि मैं अपने एक्टर्स के लिए लकी थी. बल्कि मैं अपने प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर के लिए भी लकी थी. उनका कहना है कि वह एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस थी जिसके नाम से फिल्में बिकती थीं. बता दें कि पारेख अपने समय की सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाली अदाकारा थीं.
मैं इतनी बेवकूफ नहीं थी
अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए मशहूर होने से पहले आशा पारेख अपनी ग्लैमरस इमेज के लिए जानी जाती थीं. हालांकि कई लोगों ने शुरू में उन्हें एक एक्टर के तौर पर टैंलेट की कमी के रूप में खारिज कर दिया था. कुछ क्रिटिक्स ने लिखा कि मैं एक अच्छी एक्ट्रेस नहीं थी. इससे मुझे दुख हुआ. लेकिन 'दो बदन' (1966) ने सब कुछ बदल दिया. इसके अलावा 'चिराग' (1969) और 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' (1978) ने साबित कर दिया कि मैं उतनी बेवकूफ नहीं थी जितना लोग मुझे समझते थे.' अपने मेल एक्टर्स के साथ कभी भी रोमांटिक रूप से न जुड़े होने पर पारेख ने कहा, 'मैं एक टॉमबॉय थी खुशमिजाज… हर कोई मेरे साथ दोस्ताना व्यवहार करता था. लेकिन कोई भी मेरे साथ रिलेशनशिप बनाने के बारे में कभी नहीं सोच सकता था.'
नासिर हुसैन था प्यार
पारेख को जिस एकमात्र व्यक्ति से प्यार हुआ वह निर्देशक-निर्माता नासिर हुसैन थे. जिनके साथ उन्होंने 'दिल देके देखो' (1959) में काम किया. जिसने उनके स्टारडम तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई. फिर भी, पारेख कभी भी ‘घर तोड़ने वाली’ नहीं बनना चाहती थीं. उन्होंने अपनी किताब में लिखा, 'नासिर साहब एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जिनसे मैंने कभी प्यार किया. लेकिन यह होना नहीं था. दिलचस्प बात यह है कि जिस ज्योतिषी से पारेख की मां ने सलाह ली थी. जिन्होंने उनकी मां से कहा था कि यह लड़की शादी नहीं करेगी.'