'लॉरेंस बिश्नोई जैसा कोई फिल्म स्टार नहीं', ये क्या बोल गए फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा?
एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की जान को खतरा है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. इस बीच फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने एक्स पर सलमान खान को लेकर कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है.;
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान भी लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर है. लॉरेंस का सलमान के साथ विवाद 1998 में राजस्थान में काले हिरण के शिकार मामले से शुरू हुआ था. इस गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है.
यह कहा जा सकता है कि इंडियन डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा गैंगस्टर लॉरेंस के दीवाने हैं. लॉरेंस पर बायोपिक बनाने के बारे में सोच रहे डायरेक्टर ने एक ऐसा ट्विट किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है. डायरेक्टर ने एक्स पर लिखा- वह किसी भी ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानते, जो लॉरेंस बिश्नोई से ज्यादा “अच्छा दिखने वाला” हो.
राम गोपाल वर्मा ने की लॉरेंस की तारीफ
राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस की ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और काले-ऑरेंज हुडी में एक फोटो पोस्ट की है. इसके कैप्शन में लिखा- “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर बेस्ड है, तो कोई भी फिल्म मेकर ऐसे इंसान को नहीं लेगा, जो दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसा दिखता हो..लेकिन यहां, मैं एक भी ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज़्यादा अच्छा दिखने वाला हो.”
आरजीवी का नया क्रश
इस पोस्ट के वायरल होते ही एक्स यूजर्स ने पोस्ट पर बड़े दिलचस्प कमेंट किए. एक कमेंट में लिखा गया- “सलमान खान को लॉरेंस के रूप में कास्ट करना सबसे बड़ी आयरनी होगी.” एक अन्य ने लिखा, "आरजीवी का नया क्रश! "यह एक अच्छी बात है!
यह हॉलीवुड की तरह है जहां सुपरमॉडल को डिटेक्टिव्स के रोल के लिए चुना जाता है - आपको शायद ही कभी रियलिस्टिक जोड़ी देखने को मिले. अगर बिश्नोई का जीवन कभी बड़े पर्दे पर आता है, तो वे शायद किसी और अधिक ग्लैमरस इंसान को चुनेंगे, जो इसे हर मायने में "बॉलीवुड" वर्जन बना देगा. वहीं, एक यूजर ने कहा- उसे अपना रोल खुद करने दे. मुझे उम्मीद है कि आप यह बॉयोग्राफी डायरेक्ट करेंगे. "
डायरेक्टर ने सलमान से कही ये बात
एक्स पर एक अन्य पोस्ट में राम गोपाल वर्मा ने लिखा, "मैं चाहता हूं कि @BeingSalmanKhan बी को एक सुपर काउंटर थ्रेट दें. वरना, यह टाइगर स्टार की कायरता की तरह लगेगा.. SK को अपने फैंस के लिए बी की तुलना में बड़े सुपर हीरो के रूप में उभरना चाहिए."