कभी शाहरुख-सलमान को दी टक्कर, फ्लॉप फिल्मों से डूबा करियर, मेडिकल बिल भरने तक के पड़े लाले
1990 के दशक की शुरुआत में इस स्टार को शाहरुख, सलमान और आमिर खान के बराबर माना जाने लगा था. अपनी डेब्यू मूवी से ही एक्टर ने रातोंरात शोहरत पा ली थी. इतना ही नहीं, उनके कामयाबी का दौर इस मुकाम पर था कि एक्टर ने बड़े-बड़े डायरेक्टर्स के प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया था.;
यह कहना गलत नहीं होगा कि कई दशकों के बॉलीवुड में खान का राज है. शाहरुख, सलमान और आमिर तीनों ने ही 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए रखा. लेकिन जब उनका सितारा बुलंदियों पर था, तब एक नया चेहरा बॉलीवुड में आया जिसे उनसे बेहतर माना जाता था. लेकिन कुछ ही सालों में एक्टर का स्टारडम खत्म हुआ और वह दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गया.
इस एक्टर को काम के चलते रियलिटी शो में पार्टिसिपेट करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इतना ही नहीं, एक समय इतना खराब आ गया कि एक्टर के पास मेडिकल बिल भरने तक के पैसे नहीं थे. ऐसे में एक्टर को-स्टार ने उनकी मदद की. चलिए जानते हैं इस एक्टर के बारे में.
डेब्यू से रातोंरात बने स्टार
ये एक्टर राहुल रॉय है, जिन्होंने साल 1990 में फिल्म आशिकी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. उनके साथ अनु अग्रवाल ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था. इस फिल्म से राहुल रॉय रातोंरात स्टार बन गए. इस फिल्म ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया था. इस फिल्म के बाद राहुल रॉय ने कई हिट फिल्में दी. इनमें प्यार का साया और जुनून शामिल है. 26 साल के राहुल रॉय को शाहरुख को सलमान और आमिर जैसा बड़ा स्टार कहा जाने लगा.
ठुकराए बड़े डायरेक्टर के प्रोजेक्ट्स
आशिकी के बाद राहुल को कई फिल्में मिली, जिनमें से कई प्रोजेक्ट्स बंद हो गए. उन्होंने उन फिल्मों में काम करने से मना कर दिया, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रहीं. इतना ही नहीं, कहा जाता कि यश चोपड़ा डर फिल्म के लिए राहुल रॉय को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया. बता दें कि इस फिल्म से शाहरुख स्टार बन गए थे.
20 फ्लॉप फिल्मों के बाद डूबा करियर
उसी समय उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप होने लगी. 1992 में जुनून के बाद राहुल ने अगले 9 सालों में लगातार 15 फ्लॉप फिल्म दीं. राहुल आखिरी बार 2001 में फिल्म अफसाना दिलवालों का में नजर आए. इसके बाद एक्टर ने ब्रेक लिया और 2006 में फिल्मों में वापसी की, लेकिन वह दोबारा से ऑडियंस को इंप्रेस नहीं कर पाए.
मेडिकल बिल के लिए नहीं थे पैसे
2020 में राहुल रॉय को स्ट्रोक हुआ और फिर दिल का दौरा पड़ा. इसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां ट्रीटमेंट में उनके लाखों रूपये खर्च हुए. 2023 में बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पास अपने मेडिकल बिल भरने तक के पैसे नहीं थे. जहां सलमान खान ने उनकी मदद की थी.