रिद्धि डोगरा संग इस रोमांटिक फिल्म से बॉलीवुड में कमबैक करेंगे फवाद खान

फवाद खान ने सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बनाया है. फवाद खान ने बॉलीवुड की 3 फिल्मों में काम किया है. ये तीनों ही फिल्में दर्शकों को पसंद आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें, तो अगले साल फवाद खान बॉलीवुड में कमबैक कर सकते हैं.;

Instagram- @iridhidogra and fawadkhan81
By :  हेमा पंत
Updated On : 22 Sept 2024 2:52 PM IST

फवाद खान एक पाकिस्तानी एक्टर हैं. उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म खूबसूरत से की थी. इस फिल्म में वह सोनम कपूर के साथ लीड रोल में नजर आए थे. फवाद खान बॉलीवुड में आखिर बार फिल्म ए दिल है मुश्किल में नजर आए थे. हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक फवाद खान रिद्धि डोगरा के साथ थिएट्रिकल प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.

हिंदुस्तान टाइम्स के सोर्स ने बताया कि दोनों एक रोमांटिक ड्रामा में काम करेंगे, लेकिन फिल्म के लिए दूसरे स्टार्स को कास्ट करना बाकी है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म इंशियल फेज़ में है. वहीं, पेपरवर्क हाल ही में पूरे किए गए हैं. इस फिल्म में दोनों को रोमांटिक रोल के लिए चुना गया है.

साल के आखिरी में शुरू होगी शूटिंग

वहीं, डायरेक्ट के नाम का अभी पता नहीं चला है. हालांकि, इस बिना टाइटल की फिल्म की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई है, क्योंकि दोनों एक्टर दूसरे शेड्यूल में बिजी हैं, लेकिन इस साल के आखिर में शूटिंग शुरू हो जाएगी. वहीं, मेकर्स का प्लान है कि इस फिल्म को अगले साल के अंत या 2026 की शुरुआत तक फिल्म को रिलीज किया जाए.

इसके अलावा, डोगरा और फवाद खान भारत में कोई भी सीन शूट नहीं करेंगे और सभी शूटिंग शेड्यूल फॉरेन में प्लान किए गए हैं. सोर्स ने बताया है कि, "इस प्रोजेक्ट की इस फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क और लंदन की कई अलग-अलग जगहों पर होगी, क्योंकि यह उनके रोमांटिक ड्रामा की थीम से मैच करता है."

फवाद खान वर्क फ्रंट

फवाद खान की फिल्म द लेजेंड ऑफ मौला जट पाकिस्तान के बाद अब जल्द ही भारत के पंजाब में 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. इस फिल्म में वह माहिरा खान के साथ लीड रोल में है. इस फिल्म ने साल 2022 में पाकिस्तान बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी.

कौन हैं रिद्धि डोगरा?

रिद्धि डोगरा ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह टीवी के जाने माने रियलिटी शो नच बलिए 6 और फियर फैक्टर, खतरों के खिलाड़ी 6 का हिस्सा रह चुकी हैं. इसके साथ ही उन्होंने जियो सिनेमा की असुर सीरीज में भी काम किया है.

Similar News