Fatima Sana Shaikh का दर्दनाक खुलासा, छेड़खानी का विरोध किया तो शख्स ने पीटा
इस हादसे ने फातिमा को अंदर से झकझोर कर रख दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि ये अनुभव आज भी उनके ज़हन में ताज़ा है और उन्होंने इसके बाद से हर चीज़ को लेकर अलर्ट रहना शुरू कर दिया.;
बॉलीवुड एक्ट्रेस फ़ातिमा सना शेख़ (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में अपने जीवन से जुड़ा एक बेहद इमोशनल और झकझोर देने वाला अनुभव शेयर किया है. उन्होंने बताया कि किस तरह पब्लिक प्लेस पर एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की, और जब उन्होंने विरोध किया तो उन्हें उसी व्यक्ति ने बुरी तरह मारा. यह अनुभव उनके लिए न सिर्फ दर्दनाक था, बल्कि जीवनभर का सबक भी बन गया.
फ़ातिमा हाल ही में "हाउटरफ्लाई" के एक शो 'द मेल फेमिनिस्ट' में मेहमान बनकर पहुंची थी. इस बातचीत के दौरान उन्होंने जेंडर भेदभाव और महिलाओं के साथ होने वाली रोजमर्रा की चुनौतियों पर खुलकर बात की. यहीं उन्होंने इस भयानक घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'एक बार एक आदमी ने मुझे गलत तरीके से छुआ. मैंने तुरंत रिएक्ट किया और उसे मारा. लेकिन उसने पलटकर मुझे इतनी ज़ोर से मारा कि मैं गिर गई, सिर्फ इसलिए कि मैंने उसका गलत व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया, उसने मुझे सज़ा दी. ये घटना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख बन गई.'
गलती किसी और की हो फिर भी भुगतो
इस हादसे ने फातिमा को अंदर से झकझोर कर रख दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि ये अनुभव आज भी उनके ज़हन में ताज़ा है और उन्होंने इसके बाद से हर चीज़ को लेकर अलर्ट रहना शुरू कर दिया. इस घटना के बाद, फ़ातिमा को इस बात का एहसास हुआ कि महिलाएं भले ही गलत न हों, फिर भी उन्हें खुद की सुरक्षा को लेकर पहले से योजना बनानी पड़ती है. फातिमा ने कहा, 'विडंबना देखिए... ग़लती किसी और की होती है, और हमें सोचना पड़ता है कि हम कैसे रिएक्ट करें. हमें अपने रिएक्शन का भी ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि सामने वाला हमारे लिए खतरनाक हो सकता है.'
टेम्पो चालक करता रहा पीछा
बातचीत के दौरान फ़ातिमा ने एक और डरावना अनुभव शेयर किया जो कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुआ था. उस समय वह मुंबई की सड़कों पर मास्क लगाकर साइकिल चला रही थी, जब एक टेम्पो चालक ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया. वो लगातार हॉर्न बजाता रहा और अजीब-अजीब आवाजें निकालता रहा. मैं डर गई थी, वो तब तक पीछा करता रहा जब तक मैं एक अलग लेन में मुड़ नहीं गई.' ये घटनाएं इस बात की गवाही देती हैं कि महिलाओं के लिए पब्लिक प्लेस कितने अनसेफ हो सकते हैं, और उन्हें हर दिन डर और अलर्ट के साथ जीवन जीना पड़ता है.
फातिमा का वर्क फ्रंट
जहां एक ओर फ़ातिमा सना शेख़ अपने पर्सनल लाइफ में इन तकलीफों का सामना कर चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपने फिल्मी करियर में भी काफी अच्छा परफॉर्म किया है. वह हाल ही में अनुराग बसु की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' में नज़र आईं, जो साल 2007 की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' का सीक्वल है. इस फिल्म में उन्होंने एक्टर अली फज़ल के साथ स्क्रीन शेयर की. फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और दर्शकों ने भी इसे पसंद किया. इसके अलावा, वह आर. माधवन के साथ 'आप जैसा कोई' नाम की एक रोमांटिक फिल्म में भी दिखीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म परिपक्व प्रेम और साथीपन की भावना को दर्शाती है।