Janhvi Kapoor फ़्लूएंट तमिल सुनकर फैंस हुए हैरान, Shridevi मां की तरह मेहनती बनना चाहती हैं एक्ट्रेस
जहान्वी कपूर ने चेन्नई में एक इवेंट में तमिल भाषा बोली, जहां वह अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवारा: पार्ट 1' का प्रमोशन कर रही थीं. वह फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ नजर आएंगी.;
एक्ट्रेस जहान्वी कपूर (Janhvi Kapoor) ने हाल ही में अपनी फ़्लूएंट तमिल से अपने लाखों को फैंस को हैरान कर दिया है. अपनी अपकमिंग फिल्म 'देवारा: पार्ट 1' (Devara : Part 1) के प्रमोशन के लिए चेन्नई में एक इवेंट में बोलते हुए एक्ट्रेस के कई वीडियो ऑनलाइ सामने आए हैं. टाइम्स नाउ के मुताबिक जहान्वी ने इवेंट में कहा कि चेन्नई उनके लिए खास है, खासकर उनकी मां-दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी के पास इस राज्य से बहुत अच्छी यादें हैं.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक्स हैंडल पर जहान्वी का तमिल बोलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'जहान्वी कपूर की मां स्वर्गीय श्रीदेवी गारू हमेशा अपने बच्चों को अपने मुंबई स्थित घर में तमिल में बात करने के लिए जोर देती थीं और जब भी वे गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अपने चेन्नई घर आते थे.. इसलिए जान्हवी की तमिल पर अच्छी पकड़ है.'
वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप मुझे वहीं प्यार देंगे जो आपने मेरी मां को दिया था. आपका प्यार ही वह वजह है कि हम आज यहां हैं और मैं आप सभी की हमेशा आभारी हूं.' जहान्वी ने यह भी कहा कि वह अपनी मां की तरह मेहनती बनना चाहती हैं और दर्शकों के दिलों में श्रीदेवी की तरह जगह बनाना चाहती हैं. उन्होंने जल्द ही एक तमिल फिल्म का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा के बारे में भी जाहिर की.
फैंस जहान्वी को जूनियर एनटीआर के साथ 'देवारा: पार्ट 1' में देखेंगे। कोराताला शिवा की निर्देशित यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सैफ अली खान अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनके पास पाइपलाइन में वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी है. शशांक खेतान की निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी हैं. यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.