Rithvik Dhanjani से ब्रेकअप के बाद भी Asha Negi को पड़ती है फैंस की गालियां,कहा- बहुत मुश्किल होता है
पसंदीदा ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक आशा नेगी और रित्विक धन्जनी को खूब पसंद किया गया. दोनों ने पवित्र रिश्ता से डेटिंग शुरू की जो 6 साल तक चली. हालांकि साल 2020 में दोनों अलग हो गए जिसे सुनते ही दोनों के फैंस को खूब झटका लगा. अब एक्ट्रेस का अपने एक इंटरव्यू में कहना है कि उन्हें आज भी फैंस की गालियां पड़ती है.;
आशा नेगी (Asha Negi) और रित्विक धन्जनी (Rithvik Dhanjani) सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन कपल में से एक थे. एकता कपूर के पॉपुलर शो से 'पवित्र रिश्ता' से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और 6 साल तक डेटिंग की. हालांकि इस ऑन-स्क्रीन कपल पर प्यार लुटाने वाले फैंस तब झटका लगा जब यह कपल साल 2020 में अलग हो गया. अब अपने हालिया इंटरव्यू में आशा ने इस लंबे रिश्ते से बाहर निकलने और ब्रेकअप से उभरने को लेकर खुलकर बात की है.
Hauterrfly के साथ बातचीत में आशा ने कहा कि एक ही टेलीविजन शो पर साथ काम करने वाले एक्टर्स अक्सर एक-दूसरे को डेट करने लगते हैं. लोग आपकी केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं इसलिए ऐसा होता रहता है. इसीलिए, मुझे लगता है, टेलीविजन में लोग बहुत तेजी से एक दूसरे से जुड़ जाते हैं.' जब आशा से पूछा गया कि वह ऋत्विक के साथ अपने ब्रेकअप से कैसे उबरीं, क्योंकि यह एक लंबा रिश्ता था, तो आशा ने कहा कि चूंकि इसमें फैमिली भी शामिल होती हैं, इसलिए सब कुछ संभालना मुश्किल होता है.'
सब कुछ संभालना पड़ता है
आशा ने आगे कहा, 'निश्चित रूप से बहुत दुःख होता है और फिर, आपको सब कुछ संभालना पड़ता है क्योंकि इसमें दो परिवार शामिल होते हैं और अगर आप एक एक्टर हैं, तो बहुत सारे लोग हैं, फैन क्लब हैं... मुझे अभी भी बहुत सारी गालियां मिलती हैं और उसे भी.' उन्होंने शेयर किया कि हम अपने रिश्ते को लेकर बहुत आउट स्पोकन थे, इसलिए जब वे अलग हुए तो यह उनके फैंस के लिए एक झटका था.
सिगंल रहने वालों मेंं से नहीं हूं
आशा ने कहा कि वह कुछ समय से सिंगल हैं लेकिन लेकिन जब किसी अगले रिलेशनशिप में जाएंगी तो वह इसे लेकर काफी वोकल रहेंगी. एक्ट्रेस कहती है कि वह उन लोगों में से नहीं है जो सिंगल रहें वह किसी न किसी को ढूंढ लेंगी. आशा ने कहा, 'मैंने हमेशा किसी न किसी को डेट किया है मैं सिंगल नहीं रह सकती...हालांकि शुरुआत में सिंगल रहना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन जब आप अकेले होते हैं तो आपकी ग्रोथ दोगुनी हो जाती है क्योंकि आप खुद पर ध्यान केंद्रित करते हैं.'