डिनर डेट पर बन गई बात! Kavya Maran और Anirudh Ravichander की शादी की चर्चा तेज, दोनों में ज्यादा अमीर कौन?

Anirudh Ravichander- Kavya Maran: सोशल मीडिया पर सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर और सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन की शादी की अफवाहें उड़ रही है. हाल ही में अनिरुद्ध और काव्या को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. यूजर्स का कहना है कि दोनों को कई जगह पर साथ में देखा जाता है.;

( Image Source:  Anirudh Ravichander- Kavya Maran instagram )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 14 Jun 2025 2:32 PM IST

Anirudh Ravichander- Kavya Maran: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खुशखबरी सामने आई है. पॉपुलर सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichander) की शादी को लेकर चर्चा होने लगी है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अनिरुद्ध सन ग्रुप के चेयरमैन कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन (Kavya Maran) से शादी करने वाले हैं. इंटरनेट इसकी चर्चा हो रही है.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अनिरुद्ध और काव्या की रिश्ते की बात कही गई है. Reddit पर वायरल हुए एक पोस्ट में दावा किया गया कि दोनों एक साल से डेट कर रहे हैं और शादी करने का प्लान बना रहे हैं. हालांकि इस बारे में दोनों की ओर से अभी कोई ऑफिशियल कमेंट नहीं आया है.

शादी की अफवाह

काव्या मारन अक्सर आईपीएल मैचों में अपनी टीम का उत्साह बढ़ाती नजर आती हैं. उनकी निजी जिदगी को लेकर मीडिया में अटकलें लगती रही हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी अपने रिश्तों के बारे में खुलकर बात नहीं की है. एक ने कहा कि यह सिर्फ अफवाहें हैं दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. बता दें कि इससे पहले 2023 में कीर्ति सुरेश के साथ उनकी शादी की अफवाहें भी सामने आई थीं, जिन्हें कीर्ति ने झूठा बताया था. इसलिए, काव्या और अनिरुद्ध के रिश्ते को लेकर भी फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है.

 

डिनर डेट पर दिखे अनिरुद्ध और काव्या

हाल ही में अनिरुद्ध और काव्या को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. यूजर्स का कहना है कि दोनों को कई जगह पर साथ में देखा जाता है. एक यूजर ने कहा, वास्तव में यह सच हो सकता है क्योंकि मैंने अन्य सब्स में देखा है जहां लोगों ने कहा है कि उन्होंने दोनों को स्टार होटलों में डिनर करते देखा है.

दूसरे ने दावा किया, मैंने खुद उन्हें एक साल पहले लास वेगास में देखा था, वे वेगास स्ट्रिप पर टहलते हुए अच्छा समय बिता रहे थे. तीसरे ने लिखा, मैं अनिरुद्ध का एक पुराना इंटरव्यू देख रहा था, जिसमें एक टैरो रीडर उनके प्रेम जीवन की भविष्यवाणी कर रहा है और वह कहती है कि वह किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगे जो बहुत शिक्षित है.

अनिरुद्ध और काव्या की नेटवर्थ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, काव्या मारन की नेटवर्थ करीब 400 करोड़ रुपये है. वहीं अनिरुद्ध रविचंदर की प्रॉपर्टी लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एक म्यूजिक कंपोजिशन के लिए करीब 5-8 लाख रुपये चार्ज करते हैं.

Similar News