दौड़ते हुए आए हमलावर और तड़तड़ाने लगे गोलियां- Elvish Yadav के घर फायरिंग का CCTV फुटेज आया सामने
Elvish Yadav News: रविवार सुबह गुरुग्राम के सेक्टर 57 में लोकप्रिय यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. सोशल मीडिया पर एक गिरोह भाऊ गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली और आरोप लगाया कि यादव सट्टा ऐप्स का प्रचार कर रहे थे, इस हमले को एक चेतावनी के रूप में बताया.;
Elvish Yadav News: यूट्यूबर और बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) के गुरुग्राम के सेक्टर 57 घर पर रविवार 17 अगस्त की सुबह अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना के पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. हमले के वक्त एल्विश अपने घर पर मौजूद नहीं थे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह करीब 5:30 से 6:00 बजे के बीच बाइक पर आए तीन बदमाश आए और 25 से 30 गोलियां घर की ग्राउंड और पहली मंजिल पर दागीं, जिसमें खिड़की और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं. घर पर थे उनकी मां और केयरटेकर थे गनीमत है कि किसी को चोट नहीं लगी.
एल्विश के घर पर हमला
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा किए, सीसीटीवी फुटेज खंगाला और जांच शुरू कर दी है.
- सोशल मीडिया पर एक गिरोह भाऊ गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली और आरोप लगाया कि यादव सट्टा ऐप्स का प्रचार कर रहे थे, इस हमले को एक चेतावनी के रूप में बताया.
- गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने कहा बताया कि तीन नकाबपोश बदमाशों ने एल्विश यादव के घर के बाहर गोलीबारी की.
- अधिकारियों ने पुष्टि की है कि कानूनी कार्रवाई शुरू की जा रही है और परिवार की औपचारिक शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की जांच शुरू की जाएगी.
- यूट्यूबर के पिता ने कहा, हम सो रहे थे जब हमलावर बाइक पर आए और गोलीबारी शुरू कर दी. तीन लोग थे. एक बाइक पर बैठा था, जबकि अन्य दो नीचे उतरे और घर पर गोलीबारी शुरू कर दी.
- उन्होंने कहा कि एल्विश को घटना से पहले कोई धमकी नहीं मिली थी. वह फिलहाल अपने काम के सिलसिले में शहर से बाहर है.
- सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि विदेश में बैठे दो गैंगस्टरों हिमांशु भाऊ और नीरज फ़रीदपुरिया ने यादव के घर पर गोलीबारी की.
- पोस्ट में लिखा था, आज एल्विश यादव के घर पर गोलीबारी नीरज फरीदपुर और भाऊ रिटोलिया ने की. सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वाले किसी भी व्यक्ति को चेतावनी दी जानी चाहिए.
- इस घटना से एल्विश के फैंस चिंता में हैं. बिग बॉस से आने के बाद, लगातार उन पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर कानूनी कार्रवाई की रही है.
- गोलीबारी की घटना ने पुलिस पर भी सवाल खड़े किए हैं. क्योंकि इससे पहले 14 जुलाई 2025 की शाम को हरियाणवी और बॉलीवुड सिंगर पर फायरिंग की गई थी. अब एल्विश के साथ ऐसा होना बड़ा सवाल खड़ा करता है.