इस वजह से अंदर से टूट गए थे एक्टर, लास्ट इंटरव्यू में कही ये बात; जानिए Mukul Dev की फैमिली में कौन-कौन
विंदु दारा सिंह ने एक खुलासा किया है कि मुकुल काफी समय बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. विंदु जो उनके साथ अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं.;
हिंदी फिल्म 'दस्तक' जैसी क्राइम थ्रीलर से अपना करियर शुरू करने वाले मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया, जिसने न सिर्फ इंडस्ट्री में उनके फैंस बल्कि उनके को-स्टार्स को भी चौंका दिया है. मुकुल देव एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन स्टार रहे हैं, जो हिंदी, पंजाबी, बंगाली, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते थे.
हालांकि निधन की असल वजह अभी सामने नहीं आई है. लेकिन अपने एक ट्वीट में विंदु दारा सिंह ने एक खुलासा किया है कि मुकुल काफी समय बीमार थे और अस्पताल में भर्ती थे. विंदु जो उनके साथ अजय देवगन स्टारर सन ऑफ सरदार में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, उन्होंने एक प्यारा सा वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'शांति से आराम करो मेरे भाई #MukulDev ! आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजो कर रखा जाएगा और #SonOfSardaar2 आपका अंतिम गीत होगा जहाँ आप दर्शकों में खुशी और आनंद फैलाएंगे और उन्हें हँसाते हुए लोटपोट कर देंगे!.'
माता-पिता के निधन से टूट चुके थे एक्टर
निधन की पुष्टि करते हुए दारा सिंह ने इंडिया टुडे को बताया कि वह अपने माता-पिता की निधन के बाद, मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहा था. वह घर से बाहर भी नहीं निकलता था और किसी से भी नहीं मिलता था. पिछले कुछ दिनों में उसकी तबीयत खराब हो गई थी और वह अस्पताल में था. उसके भाई और उसे जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं वह एक शानदार व्यक्ति थे, और हम सभी उसे याद करेंगे.'
मनोज बाजपेयी का छलका दर्द
इसी के साथ बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, 'मैं जो महसूस कर रहा हूं, उसे शब्दों में कहना बहुत मुश्किल है। मुकुल मेरे भाई जैसे थे. वह एक ऐसे कलाकार थे जिनमें बहुत गर्मजोशी और जुनून था. वो बहुत जल्दी, बहुत कम उम्र में हमें छोड़कर चले गए. मुझे तुम्हारी बहुत याद आएगी मेरे दोस्त... जब तक फिर से मुलाकात न हो, ओम शांति.'
फैमिली बैकग्राउंड
मुकुल के पिता हरी देव दिल्ली के पूर्व असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर थे. हरि देव का निधन 2019 में 91 साल की उम्र में हुआ था. वे पश्तो और फ़ारसी भाषाएँ बोल सकते थे, क्योंकि बचपन में मुकुल पर अफ़ग़ान संस्कृति का कुछ प्रभाव पड़ा. उनकी मां टीचर थी, और बड़े भाई राहुल देव खुद साउथ इंडस्ट्री के एक स्टैब्लिश एक्टर हैं. जिन्हें ज्यादातर उनके विलेन किरदारों के लिए जाना जाता है. कथित तौर पर मुकुल ने एक्ट्रेस शिल्पा देव से शादी रचाई जिनसे एक बेटी है सिया. हालांकि कुछ समय के बाद उनकी यह शादी टूट गई लेकिन बेटी सिया उनके पास ही रही.
एक्टर का लास्ट इंटरव्यू
2021 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मुकुल देव ने अपने बॉलीवुड करियर के 25 साल को एक लंबी और संतोषजनक यात्रा बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी कोई शिकायत नहीं रही. उनकी पहली फिल्म 'दस्तक' से उन्हें अच्छी शुरुआत मिली, फिर उन्होंने टीवी, हिंदी और कई रीजनल फिल्मों में काम किया. वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने अपने लिए एक खास जगह बना ली है. उन्होंने बताया कि अब उन्हें ऐसे रोल के लिए कॉल आता है जो सिर्फ वही कर सकते हैं. जैसे 'यमला पगला दीवाना' या 21 सरफरोश – सारागढ़ी 1897 जैसे किरदार, जिन्हें खास उनके लिए चुना जाता है. मुकुल देव का मानना था कि आज की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उन्होंने जो हासिल किया है, वह कम नहीं है. उन्हें इस बात का कोई अफसोस नहीं है कि उनका करियर जिस दिशा में गया, वह वैसा ही क्यों रहा.