'दुआ पादुकोण सिंह...' Ranveer Singh और Deepika Padukone ने दिवाली पर किया बेटी के नाम खुलासा
शादी के 6 साल बाद 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने इस साल दिवाली को और भी खास बना दिया। स्टार कपल ने इस साल अपने बेटी के साथ पहली दिवाली मनाई है. दोनों ने एक जॉइंट पोस्ट के जरिए अपनी बेटी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए उसके नाम का खुलासा भी किया है.;
इस साल की 8 सितंबर को दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. अब इस स्टार कपल के घर में बेबी गर्ल की पहली दिवाली से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई है. इस पोस्ट के जरिए रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है.
एक जॉइंट पोस्ट को शेयर करते हुए कपल ने अपने बेटी के नन्हें पैरों की तस्वीर अपनी इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में लिखा, 'दुआ पादुकोण सिंह...' उन्होंने बेटी के नाम का मतलब बताते हुए आगे लिखा, 'दुआ मतलब प्यार क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाआों का जवाब है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं. दीपिका और रणवीर।' दीपवीर की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस और को-स्टार्स का रिएक्शन सामने आया है.
दुआ को ढेर सारा प्यार
एक फैन ने कॉमेंट सेक्शन में लिखा, 'मेरी तरफ से दुआ को ढेर सारा प्यार.' दूसरे ने लिखा, 'छोटी लक्ष्मी दुआ.' अन्य ने लिखा, 'बहुत प्यारा नाम है भगवान आपपर प्यार बरसाए।' दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इस साल की फरवरी में अपने न्यूली पैरेंट्स बनने की अनाउसमेंट की थी. जिसके बाद उन्हें दुनिया भर के फैंस समेत को-एक्टर्स से बधाई मिली थी.
बेटी का स्वागत
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 8 सितंबर को अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया. लगभग एक हफ्ते के बाद, दीपिका अपनी बच्ची के साथ घर लौंटी. उन्हें 7 सितंबर को मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उन्होंने बेटी दुआ को जन्म दिया। रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कई सालों तक डेटिंग के बाद 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे.
2018 में रचाई शादी
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के मशहूर कपल हैं. उन्होंने 2013 के आसपास डेटिंग शुरू की और उन्हें 'राम लीला', 'बाजीराव मस्तानी' '83' जैसे प्रोजेक्ट में साथ काम किया है. हाल ही में इन्हें 'सिंघम अगेन' में देखा गया है. बता दें कि इस कपलने नवंबर 2018 में इटली में शादी रचाई थी.