ड्राइविंग लाइसेंस ने खोले कई राज, बांग्लादेशी निकला शरीफुल इस्लाम, सैफ मामले में पुलिस के खुलासे
सैफ पर हुए हमले के बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ा दी है. अब मुंबई पुलिस इस जांच में जुटी है कि शरीफुल इस्लाम का मकसद पूरी तरह से चोरी करना था या फिर हमले के पीछे कोई और इरादा था. इसलिए सैफ के इर्द-गिर्द सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.;
16 जनवरी की रात सैफ अली खान के घर में घुसकर अज्ञात शख्स ने उन पर हमला किया था. जहां इस मामले में मुंबई पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया था. इस आरोपी का नाम शरीफुल इस्लाम है. जहां अब इस मामले में पुलिस को नई सफलता हाथ लगी है.
मुंबई पुलिस ने गुरुवार को आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस बरामद कर लिया, जो बांग्लादेश में जारी किया गया था. ड्राइविंग लाइसेंस से इस मामले में आगे की जांच करने में मदद मिलेगी. साथ ही, इससे आरोपी की नागरिकता साबित करना आसान हो जाएगा.
ठाणे से किया आरोपी को गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वेस्ट में मौजूद घर पर हमला करने के कुछ दिनों बाद बांग्लादेश के झालोकाटी जिले के राजाबरिया गांव के मूल निवासी शहजाद को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में देर रात के ऑपरेशन के दौरान पकड़ा गया था.
सीसीटीवी फुटेज से मिली फोटो
पुलिस ने संदिग्ध का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई थीं. इससे पहले उसे सीसीटीवी फुटेज में एक्टर के घर तक पहुंचने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल करते हुए देखा गया था और फुटेज में उसे सैफ पर हमला करने के बाद भागने के लिए उसी सीढ़ी का इस्तेमाल करते हुए भी दिखाया गया था.
आरोपी पर लगे ये एक्ट
इस मामले में पुलिस ने बताया था कि भारतीय प्रवेश निषेध अधिनियम, 1948 की धारा 3(ए) और 6(ए) के साथ-साथ विदेशी आदेश, 1946 की धारा 3(1) और 14 को एफआईआर में जोड़ा गया है, क्योंकि जांच में पता चला है कि आरोपी बांग्लादेश का नागरिक है और भारत में अवैध रूप से रह रहा था.