चिल्लाओ मत....30,000 करोड़ की दावेदारी पर कोर्ट में भिड़े Karisma Kapoor और Priya Sachdev के वकील |Video Viral
संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने करिश्मा कपूर के बच्चों का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'आखिरकार परिवार को सच्चाई पता चलेगी. मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है कि सचाई सामने आएगी.;
दिल्ली उच्च न्यायालय में शुक्रवार को उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया जब एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के बच्चों की ओर से दायर मुकदमे की सुनवाई हो रही थी. यह मुकदमा उनके दिवंगत पिता और मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर की लगभग 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर दायर किया गया है. सुनवाई के दौरान करिश्मा कपूर के बच्चों का रिप्रजेंटेशन कर रहे सीनियर काउंसल महेश जेठमलानी और संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर की ओर से पेश सीनियर काउंसल राजीव नायर के बीच जबरदस्त नोकझोंक हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल 21 सेकंड के वीडियो में दोनों वकील एक-दूसरे को रोकने और चिल्लाने पर आपा खोते दिखे. वकील जेठमलानी ने कहा, 'मुझ पर चिल्लाइए मत. काउंसिल के साथ शिष्टाचार बरतिए. वहीं नायर ने पलटकर कहा, 'कृपया मुझे बीच में मत टोकिए, मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं.' इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर दलीलें बाधित करने के आरोप लगाए.
मामला क्या है?
करिश्मा कपूर और संजय कपूर के दो बच्चे समायरा कपूर और कियान राज कपूर अपने पिता की संपत्ति में पांचवां हिस्सा मांग रहे हैं. दूसरी ओर, संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर का कहना है कि दिवंगत बिजनेसमैन ने अपनी वसीयत में सारी निजी संपत्ति उन्हीं के नाम कर दी थी. साथ ही हाल ही में संजय और करिश्मा की व्हाट्सएप चैट भी रिवील हुई. जिसमें खुलासा हुआ संजय करिशा को पुर्तगाली सिटीजनशिप दिलवाने की बात कर रहे थे.
करिश्मा की नन्द ने किया सपोर्ट
संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने करिश्मा कपूर के बच्चों का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'आखिरकार परिवार को सच्चाई पता चलेगी. मुझे भारत की न्याय व्यवस्था पर भरोसा है कि सचाई सामने आएगी.'दिल्ली उच्च न्यायालय ने इस मुकदमे में प्रतिवादियों (defendants) को समन जारी किया है और आदेश दिया है कि दो हफ्तों में लिखित जवाब पेश किया जाए. साथ ही, अदालत ने प्रिया कपूर को यह भी निर्देश दिया है कि वे संजय कपूर की सभी चल-अचल संपत्तियों की पूरी सूची कोर्ट में जमा करें. अब इस मामले की अगली सुनवाई तीन हफ्तों बाद होगी, जिसमें अंतरिम निषेधाज्ञा पर विचार किया जाएगा.
संजय कपूर कौन थे?
संजय कपूर दुनिया की सबसे बड़ी ऑटो कंपोनेंट निर्माता कंपनियों में से एक सोना कॉमस्टार के प्रमुख थे. उन्होंने तीन शादियां की थी पहली पत्नी से उनका एक बच्चा हुआ. दूसरी शादी एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से हुई, जिनसे उनके दो बच्चे (समायरा और कियान) हैं. तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर से उनका छह साल का बेटा अज़ारियस है. संजय कपूर का निधन 12 जून 2025 को इंग्लैंड में एक पोलो मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. हालांकि, उस वक्त घटनास्थल पर मधुमक्खी की वजह से हुई घटना की भी चर्चा हुई थी, जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी.