Don 3 को फरहान अख्तर नहीं एटली कुमार करेंगे डायरेक्ट, लीड रोल में Kriti Sanon एंट्री; विलेन रोल में नया नाम!

फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म 'डॉन 3' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। अगस्त 2023 में रणवीर सिंह के साथ अनाउंस हुई यह फिल्म अब बड़े बदलावों के दौर से गुजर रही है. कियारा आडवाणी के बाहर होने के बाद अब खबर है कि रणवीर सिंह ने भी फिल्म छोड़ दी है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान अख्तर ने एक बार फिर शाहरुख खान से संपर्क किया है.;

( Image Source:  Instagram: kritisanon, faroutakhtar, iamsrk )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 17 Jan 2026 11:14 AM IST

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने लगभग दो साल पहले, अगस्त 2023 में 'डॉन 3' (Don 3) की अनाउंसमेंट की थी. उस समय उन्होंने रणवीर सिंह को फिल्म का लीड एक्टर बनाया था और एक छोटा सा टीजर वीडियो भी जारी किया गया था, जिसमें रणवीर सिंह को नए 'डॉन' के रूप में दिखाया गया था. लेकिन इसके बाद से ही यह फिल्म कई मुश्किलों में फंस गई है और अब तक पूरी तरह शुरू भी नहीं हो पाई है. सबसे पहले तो कियारा आडवाणी, जो रणवीर सिंह के साथ हीरोइन बनने वाली थीं, प्रेग्नेंसी की वजह से फिल्म से बाहर हो गईं.

फिर हाल ही में एक बड़ी खबर आई कि 'धुरंधर' फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद रणवीर सिंह ने भी 'डॉन 3' छोड़ दी है. दो साल पहले जब रणवीर को 'डॉन' का रोल दिया गया था, तब शाहरुख खान के फैंस बहुत नाराज हुए थे क्योंकि वे चाहते थे कि शाहरुख ही इस आइकॉनिक किरदार में वापस आएं. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. कुछ नई रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर के बाहर होने के बाद फरहान अख्तर फिर से शाहरुख खान के पास पहुंचे हैं. दोनों के बीच बातचीत हुई है और शाहरुख खान ने 'डॉन 3' में वापसी करने के लिए हां कह दी है. लेकिन उन्होंने एक बड़ी शर्त भी रखी है. 

शाहरुख खान की शर्त क्या है?

शाहरुख ने कहा है कि वे तभी फिल्म में आएंगे जब 'जवान' फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार को भी इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाए. यानी शाहरुख चाहते हैं कि 'डॉन 3' को एटली ही डायरेक्ट करें, न कि फरहान अख्तर. शाहरुख और एटली की जोड़ी 'जवान' में बहुत सफल रही थी, जहां फिल्म ने भारत में 640 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन और दुनिया भर में 1160 करोड़ का बिजनेस किया था. शाहरुख अब 'डॉन' फ्रेंचाइजी को और बड़ा लेवल पर ले जाना चाहते हैं और एटली जैसे साउथ के बड़े एक्शन डायरेक्टर के साथ काम करके फिल्म को और रोमांचक बनाना चाहते हैं. एटली की एक्शन फिल्में हमेशा धमाकेदार होती हैं, इसलिए अगर वे 'डॉन 3' डायरेक्ट करते हैं तो फैंस में बहुत जोश आएगा. हालांकि, अभी तक इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

रणवीर सिंह ने 'डॉन 3' क्यों छोड़ी?

पिंकविला जैसी रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'धुरंधर' की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद रणवीर सिंह की सोच बदल गई है. अब वे बड़े-बड़े डायरेक्टर्स जैसे संजय लीला भंसाली, लोकेश कनगराज और एटली के साथ काम करना चाहते हैं. साथ ही, वे लगातार गैंगस्टर या क्राइम वाली फिल्मों में नहीं दिखना चाहते क्योंकि 'धुरंधर' ने पहले से ही उस तरह की इमेज बना दी है. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि रणवीर को फिल्म से निकाला गया है क्योंकि उनकी कुछ डिमांड्स पूरी नहीं हुईं, लेकिन मुख्य वजह उनकी नई प्राथमिकताएं ही लगती हैं. 

'डॉन 3' में अब कौन-कौन हो सकते हैं?

फिल्म में हीरोइन का रोल पहले कियारा आडवाणी के पास था, लेकिन अब कृति सेनन को कास्ट किया गया है. कुछ रिपोर्ट्स में प्रियंका चोपड़ा का नाम भी स्पेशल अपीयरेंस के लिए आया था, लेकिन अभी तक पक्का नहीं है. विलेन के रोल में पहले विक्रांत मैसी का नाम चला था, लेकिन उन्होंने भी फिल्म छोड़ दी. उसके बाद विजय देवरकोंडा को अप्रोच किया गया, पर उन्होंने समय की कमी बताकर मना कर दिया. अब खबर है कि यह रोल रजत बेदी को मिल सकता है, जो हाल ही में 'द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए थे. 

'डॉन' फ्रेंचाइजी की कहानी

यह फ्रेंचाइजी बहुत पुरानी और पॉपुलर है. 1978 में सलीम-जावेद की कहानी पर बनी पहली 'डॉन' में अमिताभ बच्चन ने 'डॉन' का रोल किया था और फिल्म सुपरहिट हुई. फिर 2006 में फरहान अख्तर ने इसका रीमेक बनाया, जिसमें शाहरुख खान 'डॉन' बने और फिल्म ने खूब कमाई की. 2011 में 'डॉन 2' भी शाहरुख के साथ आई और सफल रही. अब 'डॉन 3' में अगर शाहरुख वापस आते हैं और एटली डायरेक्ट करते हैं, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है. 

Similar News