'Bigg Boss 18' के लिए Disha Vakani उर्फ दया बेन को बतौर कंटेस्टेंट ऑफर हुए 65 करोड़?
इन दिनों 'बिग बॉस' 18 चर्चा में बना हुआ है और उससे भी ज्यादा लाइमलाइट में बने हुए शो में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट। अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक शो के मेकर्स ने 'तारक मेहता...' की दया बेन उर्फ़ दिशा वकानी से कॉन्टैक्ट किया गया. जिन्हें इस शो के लिए 65 करोड़ ऑफर किए गए है.;
जहां 'बिग बॉस 18' (Bigg Boss 18) का प्रोमो पहले ही रिलीज हो चुका है, वहीं पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कंटेस्टेंट लिस्ट को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने दिशा वकानी से कॉन्टैक्ट किया है जिन्हें पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लिए बतौर दया बेन के रूप में जाना जाता है.
अब पिंकविला की रिपोर्ट कहती है कि दिशा उर्फ़ दया बेन को 'बिग बॉस' 18 के लिए बतौर कंटेस्टेंट के लिए शो ऑफर किया गया है. इससे पहले भी उन्हें यह शो ऑफर किया जा चुका है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी कोई बात नहीं बनी. रिपोर्ट के मुताबिक दिशा को 'बिग बॉस' 18 में एंट्री करने के लिए 65 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है. हालांकि दिशा अगर इस ऑफर को स्वीकार कर लेती तो वह 'बिग बॉस' 18 की सबसे हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटी बन जाती.
शो का हिस्सा बनेंगी दिशा
हालांकि इतनी बड़ी रकम की पेशकश के बावजूद, दिशा वकानी ने कथित तौर पर मना कर दिया और ऑफर को अस्वीकार कर दिया. खैर, अभी तक इस बारे में एक्ट्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऐसा कहा जा रहा है कि दिशा ने शो का हिस्सा न लेने का फैसला किया है. बता दें कि दिशा ने सितंबर 2017 में मैटरनिटी लीव पर चली गई थी जिसके बाद से वह 'तारक मेहता..' में वापस नहीं आईं. हालांकि कई बार शो में उनकी वापसी की खबरें सुर्ख़ियों में आती रही लेकिन दर्शकों को पिछले सात साल से शो में उनकी एक झलक भी देखने को मिली.
6 सितंबर को होगा प्रीमियर
'बिग बॉस' 18 में आकर सलमान खान बतौर होस्ट वापसी कर रहे हैं. फिलहाल, कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स ने कई सेलिब्रिटीज से कॉन्टैक्ट किया है. इस बीच, 'खतरों के खिलाड़ी' 14 के ग्रैंड फिनाले के दौरान, होस्ट रोहित शेट्टी ने अनाउंस किया था कि टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा 'बिग बॉस' 18 के घर में एंट्री करेंगी। अपकमिंग सीज़न रविवार, 6 सितंबर को प्रीमियर के लिए पूरी तरह तैयार है.कथित तौर पर इस साल 'बिग बॉस' 18 के कन्फर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट में निया शर्मा, आकृति नेगी, दिग्विजय राठी, हर्ष बेनीवाल, जशवंत बोपन्ना, समीरा रेड्डी, करण वीर मेहरा, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, शहजादा शामिल और अन्य सेलेब्स शामिल हैं.