Disha Patani की बहन Khushboo Patani ने जीता दिल, खंडर में पड़ी बच्ची को किया रेस्क्यू, फैंस ने कहा- सच्ची रिटायर्ड आर्मी

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची बरेली में उनके घर के पास एक टूटी-फूटी झोपड़ी में सो रही है. वीडियो में खुशबू वहां पहुंचती हैं, बच्ची को गोद में उठाती हैं, जो डर के मारे रोने लगती है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 20 April 2025 4:29 PM IST

दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी, जो कि एक पूर्व सेना अधिकारी हैं, ने हाल ही में एक नेक काम कर इंटरनेट पर खूब सराहना बटोरी. खुशबू, जो पहले भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकी हैं, ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने बरेली में अपने घर के पास एक लावारिस बच्ची को बचाया और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली.

रविवार सुबह उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें देखा जा सकता है कि एक छोटी बच्ची बरेली में उनके घर के पास एक टूटी-फूटी झोपड़ी में सो रही है. वीडियो में खुशबू वहां पहुंचती हैं, बच्ची को गोद में उठाती हैं, जो डर के मारे रोने लगती है. फिर वह उसे प्यार से संभालती हैं और भरोसा दिलाती हैं कि अब उसकी अच्छे से देखभाल की जाएगी. खुशबू के इस मानवीय कदम ने लोगों का दिल छू लिया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है. 

कैसे छोड़ दिया गया

वीडियो के अंत में, खुशबू उस व्यक्ति से, जो वीडियो बना रहा था, कहती हैं कि वह बच्ची के चेहरे पर फोकस करें, फिर वह कहती हैं, 'अगर आप बरेली से हैं और ये बच्ची आपकी है, तो हमें बताएं कि इसे यहां कैसे छोड़ दिया गया. ऐसे माता-पिता पर शर्म आती है. उन्होंने वीडियो का अंत एक अपील के साथ किया – 'कृपया इस बच्ची की पहचान करें और इसकी तस्वीरें शेयर करें, ताकि इसे सही मदद मिल सके.'

नियमों का पालन किया जाएगा

खुशबू ने यह वीडियो एक भावुक कैप्शन के साथ शेयर किया. उन्होंने लिखा, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. मुझे उम्मीद है कि अधिकारी उस बच्ची का ठीक से ध्यान रखेंगे और आगे की प्रोसेस में सभी नियमों का पालन किया जाएगा. उन्होंने @bareillypolice, @uppolice और @myogi_adityanath को टैग करते हुए अपील की. कृपया हमारे देश में बालिकाओं को बचाएं! ये सब कब तक चलता रहेगा? कृपया कुछ कीजिए.' आखिर में उन्होंने लिखा, 'मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि वह बच्ची सही हाथों में जाए और उसका जीवन बेहतर हो सके.'

आपके अंदर एक सच्चा सैनिक है 

इस वीडियो को दर्शकों के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से भी खूब सराहना मिली. भूमि पेडनेकर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भगवान उन्हें और आपको आशीर्वाद दें. एक फैंस ने कहा, 'एक बार सैनिक, हमेशा ड्यूटी पर..आपको सलाम, मैडम. कई लोगों ने उनके जज्बे की तारीफ की और कहा कि भले ही खुशबू अब सेना से रिटायर हो चुकी हैं, लेकिन उनके भीतर आज भी एक सच्चे सैनिक की भावना ज़िंदा है.'

फिटनेस कोच हैं अब खुशबू 

33 साल की खुशबू पटानी अब एक फिटनेस कोच और एंटरप्रेन्योरशिप कंसल्टेंट के रूप में काम करती हैं. वह एक्ट्रेस दिशा पटानी की बड़ी बहन हैं. दिशा अक्सर अपने सोशल मीडिया पर खुशबू के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है. खुशबू के खुद के सोशल मीडिया पर भी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Similar News