Kanguva फिल्म से दिशा पटानी ने किया तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू, फीस जान उड़ जाएंगे होश

दिशा पाटनी ने बॉलीवुड के साथ-साथ तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. एक्ट्रेस सूर्या की फिल्म Kanguva में नजर आईं. इस फिल्म में दिशा के अलावा बॉबी देओल भी हैं, जिन्होंने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए दिशा ने करोड़ों रुपये चार्ज किए थे.;

( Image Source:  Instagram/dishapatani )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 14 Nov 2024 7:21 PM IST

आज सूर्या और बॉबी देओल की फिल्म Kanguva रिलीज हुई है. इस फिल्म में सूर्या का डबल रोल है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट 2019 में हुई थी, लेकिन कोविड के कारण इस पर काम नहीं किया गया. इसके बाद साल 2022 में शूटिंग शुरू हुई. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपये है.

इस फिल्म में दिशा पटानी भी हैं, जिन्होंने तमिल इंडस्ट्री में डेब्यू किया है. इस फिल्म में सूर्या के डबल रोल फ्रांसिस थियोडोर की एक्स गर्लफ्रेंड होती हैं. क्या आप जानते हैं कि दिशा ने इस फिल्म के लिए कितनी फीस चार्ज की?

दिशा पटानी की फीस

Bollywoodshaadis के अनुसार इस फिल्म के लिए दिश पटानी ने 3 करोड़ रुपये फीस ली. दिशा के अलावा, इस फिल्म में नटराजन सुब्रमण्यम, के एस रविकुमार, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला और मंसूर अली खान भी लीड रोल में थे. जब कंगुवा की शूटिंग चल रही थी, तब कई रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि नयनतारा फिल्म में मेन रोल निभाएंगी.

बदली गई थी फिल्म की रिलीज डेट

यह फिल्म पहले 10 अक्तूबर 2024 रिलीज होने वाली थी, लेकिन मेकर्स ने रिलीज डेट लगभग एक महीने बढ़ा दी थी. इसका कारण बॉक्स ऑफिस पर क्लैश से बचना था. बता दें कि इस दिन थिएटर्स पर रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान भी रिलीज हो रही थी. फिल्म को सात अलग-अलग देशों में शूट किया गया है, जिसमें शूटिंग गोवा, यूरोप और श्रीलंका शामिल हैं. यह प्री हिस्टॉरिक काल में सेट है. फिल्म की पूरी कहानी दो टाइमलाइन में चलती नजर आएगी. 1000 साल को एक साथ कवर किया गया है.

दिशा पटानी का वर्क प्रोफाइल

दिशा ने अपने करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ की थी. वह पहली बार फिल्म एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी नजर आई थीं. इस फिल्म में दिशा का रोल छोटा था, लेकिन वह जनता का दिल जीतने में कामयाब रहीं. दिशा पटानी ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों मे ंकाम किया है. इनमें बागी, योद्धा और एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी जैसी फिल्में शामिल हैं. अब जल्द ही दिशा फिल्म वेलकम टू द जंगल और मलंग 2 शामिल है.

Similar News