जांच के घेरे में Dino Morea और उनके भाई, ईओडब्ल्यू में पूछताछ के लिए हुई पेशी, पैपराजी के कैमरे से बचते दिखे एक्टर

डिनो मोरिया और उनके भाई को बुधवार, दोपहर करीब 1 बजे, पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया. वे देर शाम तक एजेंसी के अधिकारियों के सवालों का जवाब देते रहे. सूत्रों के अनुसार, उनसे कुछ दस्तावेज भी मंगवाए गए हैं.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया और उनके छोटे भाई सैंटिनो मोरिया पर आरोप है कि वे 65.54 करोड़ रुपये के मीठी नदी की गाद निकालने के घोटाले में शामिल हो सकते हैं. इस मामले की जांच मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कर रही है। जांच एजेंसी ने इस मामले में पूछताछ के लिए दोनों भाइयों को बुलाया है. इस प्रोजेक्ट में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. आरोप है कि ठेका देने और काम करने में गड़बड़ी हुई, जिससे सरकारी पैसे की हेराफेरी हुई.

जांच के दौरान पुलिस को कुछ फोन कॉल रिकॉर्ड मिले, जिनसे पता चला कि डिनो और सैंटिनो, इस मामले से जुड़े कुछ लोगों के संपर्क में थे. इसके अलावा पता चला है कि सैंटिनो मोरिया और केतन कदम की पत्नी पुनीता कदम, एक प्राइवेट कंपनी यूबीओ राइड्ज़ प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर हैं. यह कंपनी मुंबई में पुरानी स्टाइल की इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाती है. केतन कदम को पुलिस ने 7 मई को गिरफ्तार किया था, उन पर और 12 अन्य लोगों पर आरोप है कि उन्होंने मीठी नदी की सफाई के नाम पर गड़बड़ी करके BMC को करोड़ों रुपये का नुकसान पहुंचाया. इस मामले में अभी जांच चल रही है और डिनो मोरिया की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

पूछताछ में पेशी और डिनो का व्यवहार

डिनो मोरिया और उनके भाई को बुधवार, दोपहर करीब 1 बजे, पूछताछ के लिए मुंबई स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय बुलाया गया. वे देर शाम तक एजेंसी के अधिकारियों के सवालों का जवाब देते रहे. सूत्रों के अनुसार, उनसे कुछ दस्तावेज भी मंगवाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब डिनो ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने कम प्रोफ़ाइल बनाए रखने की कोशिश की. उन्होंने सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम पहन रखी थी और चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था. मीडिया कैमरों और सवालों से बचते हुए, वह तेज़ी से कार्यालय के अंदर जाते नजर आए.

पहले भी हुई थी लंबी पूछताछ

यह दूसरी बार था जब डिनो और सैंटिनो को पूछताछ के लिए बुलाया गया. इससे पहले, 26 मई को भी उनसे लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की गई थी. उस दौरान ईओडब्ल्यू को कुछ ऐसे कॉल डेटा रिकॉर्ड मिले थे, जिनसे संदेह हुआ कि मोरिया बंधु इस घोटाले से जुड़े कुछ अन्य प्रमुख व्यक्तियों के संपर्क में थे. 

मीठी गाद घोटला 

मीठी नदी से गाद निकालने का यह ठेका मुंबई में बारिश के मौसम से पहले बाढ़ से बचाव के लिए किया गया था. यह एक जरूरी प्रोजेक्ट था ताकि शहर में पानी न भरे. लेकिन अब आर्थिक अपराध शाखा (EOW) का कहना है कि इस प्रोजेक्ट में काफी गड़बड़ियाँ हुई हैं. आरोप है कि टेंडर देने की प्रक्रिया में धांधली हुई, जिसमें फर्जी बिल बनाए गए, काम जितना किया गया, उससे ज्यादा दिखाया गया, और टेंडर की कीमत जरूरत से ज्यादा बताई गई. इन सब कारणों से BMC को करीब 65.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह मामला अब जांच के अधीन है.

'हाउसफुल' 5 में आएंगे नजर  

बता दें कि डिनो मोरिया, जो जल्द ही फिल्म 'हाउसफुल' 5 में नजर आने वाले हैं, उन्होंने अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. उन्हें आखिरी बार वेब सीरीज "द रॉयल्स" में देखा गया था. 

Similar News