DDLJ को हुए 29 साल.. काजोल ने पोस्टर शेयर कर ऐसे दी करवा चौथ की बधाई

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे एक आइकॉनिक फिल्म है. इस फिल्म को 29 साल पूरे हो चुके हैं. आज करवा चौथ भी है. साथ ही, करवा चौथ भी. ऐसे में इस खास मौके पर काजोल ने बड़े मजेदार तरीके से इस बात को शेयर किया है.;

( Image Source:  Credit- @kajol )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 20 Oct 2024 3:26 PM IST

बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं. यह डायलॉग तो आपने जरूर सुना होगा? शायद ही ऐसा कोई होगा, जिसने शाहरुख और काजोल की आइकॉनिक फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' न देखी हो. यह कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक, हर एक चीज परफेक्ट थी. आज भी थिएटर्स में फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की सारी टिकटें आसानी से बिक जाती हैं.

आज करवा चौथ है. साथ ही, शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया को 29 साल पूरे हो गए हैं. इस पर काजोल ने फिल्म का पोस्टर कर शेयर किया है. पोस्टर के कैप्शन में लिखा- "करवा चौथ के ओजी को 29 साल... करवा चौथ रखने वालों को शुभकामनाएं... शायद मराठा मंदिर जाएं और फिल्म #29yearsofddlj #ddlj देखें." यह जीरो कैलोरी फिल्म है.

1995 में हुई थी फिल्म रिलीज

 यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान ने राज मल्होत्रा ​​और काजोल ने सिमरन का किरदार निभाया था. यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी. वहीं, इस फिल्म में अमरीश पुरी ने चौधरी बलदेव सिंह, सिमरन के पिता की का रोल प्ले किया था. साथ ही फरीदा जलाल सिमरन की मां और अनुपम खेर ने राज के पिता के किरदार में नजर आए. 

काजोल- शाहरुख वर्क प्रोफाइल

काजोल पिछले साल लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आई थी. यह सीरीज नेटफ्लिक्स की है, जिसमें तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा जैसे स्टार्स ने काम किया है. काजोल जल्द ही कृति सैनन के साथ दो पत्ती में दिखाई देंगी. दूसरी ओर शाहरुख खान ने 5 साल बाद कमबैक किया, जिसके बाद सब हैरान थे. साल 2023 में शाहरुख ने 3 हिट फिल्म दी, जिनमें जवान, पठान और डंकी शामिल है. किंग खान को फिल्म जवान के लिए IIFA अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. 

अब वह सुजॉय घोष की फिल्म किंग में नजर आएंगे. इस फिल्म में वह अपनी बेटी सुहाना खानके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. वहीं, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी कास्ट का हिस्सा है. किंग एक  एक्शन-थ्रिलर फिल्म होगी. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक किंग की शूटिंग जनवरी 2025 में मुंबई में शुरू होगी. इसके बाद इस फिल्म के कुछ सीन यूरोप में शूट किए जाएंगे. 


Similar News