फिर से दिलजीत के फैंस के साथ हुई ठगी, कॉन्सर्ट में नकली टिकटें लेकर पहुंची ऑडियंस
कल 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड फेमस सिंगर दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट था, जिसमें हजारों की संख्या में फैंस शामिल हुए थे. कल दिल्ली की सड़कों पर शाम को जमकर ट्रैफिक था, जिसमें जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी फंस गए थे.;
दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाती टूर पर हैं. कल 26 अक्तूबर को दिल्ली में सिंगर का कॉन्सर्ट था. कल इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में फैंस ने खूब मौज-मस्ती की, वहीं कुछ लोग निराश भी हुए क्योंकि वे नकली टिकट घोटाले के शिकार हो गए.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई फैंस ने अपने पसंदीदा सिंगर के कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक करने के संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया. कॉन्सर्ट में जाने वाले एक व्यक्ति ने कहा, "मैंने टिकट पाने के लिए ज़ोमैटो लाइव पर नौ घंटे तक जद्दोजहद किया और आखिरकार एक टिकट मिल गया. मेरी गर्लफ्रेंड के पास एक और टिकट है, लेकिन वह दूसरी तरफ बैठी है. हम दो अलग-अलग लाइन में बैठे हैं."
जहां कई लोग हाल के दिनों के सबसे बड़े शो में से एक का हिस्सा बन पाए. वहीं अन्य लोग खुद को बाहर ही फंसा हुआ पा रहे थे, क्योंकि उन्हें पता चला कि उनके टिकट अमान्य हैं. ऑर्गेनाइजर से विनती करने के बावजूद उन्हें एंट्री नहीं दी गई, जिससे कुछ लोग नाराज़ हो गए और कुछ लोग दुखी हो गए.
गेट से ही फैंस को भेजा गया वापस
सिक्योरिटी द्वारा वापस भेजे जाने से नाराज एक फैन ने कहा, "यहां आना पूरी तरह से बेकार था." वहीं, दूसरे ने कहा, "मैं बिना टिकट के यहां आया था और किसी ऐसे व्यक्ति से मिला जिसने मुझे नकली टिकट बेचा. उन्होंने इसके लिए मुझसे बहुत सारे पैसे लिए." टूर ऑर्गेनाइजर ने फैंस को चेतावनी दी थी कि वे ऑथराइज्ड सेलर - ज़ोमैटो लाइव के अलावा कहीं और से टिकट न खरीदें।. हालांकि, टिकटों को फिर से बेचने या जमा करने की कई मामले अभी भी सामने आ रहे हैं.
कॉन्सर्ट के कारण ट्रैफिक जाम
शनिवार शाम को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हुए कॉन्सर्ट में लगभग 30,000-35,000 फैंस शामिल हुए. नतीजन, दिल्ली में जेएलएन स्टेडियम की ओर जाने वाली सड़कें ट्रैफ़िक से जाम हो गईं. कई लोगों ने स्टेडियम पहुँचने की कोशिश करते समय लंबे ट्रैफ़िक जाम में फंसने की शिकायत करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. वहीं, कई वीडियो में बारापुला पुल पर लंबी कतारें दिखाई गईं.
ट्रैफिक में फंसे दीपिंदर गोयल
इतना ही नहीं, ज़ोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल भी जाम में फंसे लोगों में से थे और उन्हें अपनी कार छोड़कर इवेंट तक पैदल चलना पड़ा. गोयल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "दिलजीत के लिए जेएलएन स्टेडियम तक आखिरी मील पैदल चलना." इसमें बंपर-टू-बंपर ट्रैफिक दिख रहा था. इतना ट्रैफिक!" वेन्यू में एंट्री करने के लिए बड़ी भीड़ ने घंटों इंतजार किया, लेकिन एक्साइटमेंट साफ झलक रही थी.