हिंदी फिल्मों में अल्कोहल सेंसरशिप चाहते हैं Diljit Dosanjh, कहा- सिंगर्स को टारगेट करना आसान है
हाल ही में दिलजीत दोसांझ को हैदराबाद राज्य सरकार ने एक नोटिस भेजकर शराब, ड्रग्स और हिंसा से संबंधित गानों से परहेज करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद अब सिंगर ने इसपर अपना एक बयान दिया है. सिंगर का कहना है कि हिंदी फिल्मों पर भी अल्कोहल सेंसरशिप लगनी चाहिए.;
पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपने गानों में शराब के इस्तेमाल को लेकर उन पर निशाना साधने और चुनौती देने के लिए एक न्यूज एंकर की आलोचना की है. शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने एक लंबा वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लखनऊ की ऑडियंस से बात की. उन्होंने कहा कि अगर सिंगर को अपने सॉन्ग सेंसर करने के लिए कहा जाता है तो ये रूल भारतीय फिल्मों पर भी लागू होने चाहिए. दिलजीत ने कहा कि सिंगर्स को टारगेट करना आसान होता है लेकिन उन्होंने एंकर को याद दिलाया कि उनकी फिल्मों ने भी नेशनल अवार्ड जीते हैं.
वीडियो में दिलजीत ने कहा, 'एक एंकर साहब हैं टीवी पर उनके बारे में जरूर बात करना चाहता हूं. वो मुझे चैलेंज देंगे कि दिलजीत शराब के बिना गाना हिट कर के दिखाए। आपकी जानकारी के लिए सर, 'बॉर्न टू शाइन', 'गोट', 'लवर', 'किन्नी किन्नी', 'नैना' मेरे बहुत सारे गाने हैं जो 'पटियाला पैग' से ज्यादा स्ट्रीम करते हैं स्पॉटिफाई पर वो जो आपका चैलेंज है वो तो बेकार हो गया क्योंकि मेरा पहले से ही बहुत सारे गाने हैं जो हिट है पटियाला पैग से बहुत ज्यादा.'
फिल्मों पर भी लगाए सेंसरशिप
उन्होंने यह भी कहा, 'मैं अपने गाने या खुद का बचाव नहीं कर रहा हूं. मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि अगर आप सेंसरशिप लगाना चाहते हैं तो आपको भारतीय सिनेमा पर भी सेंसरशिप लगानी होगी. भारतीय सिनेमा में तो जितनी बड़ी बंदूक उतना बड़ा हीरो कौन सा बड़ा एक्टर है जिसने शराब का गाना या सीन नहीं किया? है कोई? याद आ रहा है? मेरे को तो कोई याद नहीं आ रहा. तो अगर आपने सेंसरशिप लगाना है तो प्लीज सब पे लगाओ. एक्टर्स ने शराब या इसी तरह के सीन पर कोई सॉन्ग नहीं बनाया है? मुझे याद नहीं आ रहा है, इसलिए यदि आप सेंसरशिप लागू करना चाहते हैं, तो इसे सभी पर करें.'
यह फर्जी खबर कहलाती है
दिलजीत ने आगे कहा, 'कलाकार आपको सॉफ्ट टारगेट लगते हैं इसलिए जो सिंगर्स है उसको आप छेड़ते हो. लेकिन सर, आपकी जानकारी के लिए, मैंने जो फिल्म बनाई है उनको नेशनल अवार्ड तो हमारा काम सस्ता काम नहीं है. हमारे लिए म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यह डिस्क्लेमर चलाना कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, चलाना बहुत आसान है और गाने गाते रहना बहुत आसान है. यह वही है, है ना? तब ऐसा लगता है कि हम किसी को टारगेट कर रहे हैं. इसलिए, अगर आपने यह गलत खबर फैलाई है, तो यह फर्जी खबर कहलाती है...मैं आपको सही खबर चलाने की चुनौती देता हूं.' बता दें कि यह विवाद उनके हैदराबाद शो से पहले शुरू हुआ जब राज्य सरकार ने उन्हें एक नोटिस भेजकर शराब, ड्रग्स और हिंसा से संबंधित गानों से परहेज करने का निर्देश दिया। अपने अहमदाबाद कॉन्सर्ट के बाद से, दिलजीत सिंगर्स और म्यूजिशियन को निशाना बनाने में दोहरे मापदंड का आरोप लगा रहे हैं.