दिलीप कुमार और ऋषि कपूर का था दाऊद से डायरेक्ट कनेक्शन, दुबई में होता था डिनर
बॉलीवुड गलियारे में यह बात आज तक कही जाती है कि स्टार्स के अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन है. फेमस पत्रकार हुसैन जैदी ने बताया कि उस समय सितारे दाऊद के साथ अपने कनेक्शन को फ्लैक्स करते थे. इतना ही नहीं, जब कोई सेलेब दुबई जाता था, तो दाऊद एक्टर्स के लिए डिनर होस्ट करता था.;
बॉलीवुड का अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा? हाल ही में इस पर जर्नलिस्ट और राइटर हुसैन जैदी ने कई खुलासे किए. हुसैन जैदी ने बताया कि दाऊद दुबई में स्टार्स के लिए पार्टी होस्ट करता था. इतना ही नहीं, उनकी फिल्मों को ब्लैक मनी से फंड भी करता था. इसके आगे उन्होंने बताया कि कैसे एक बार ऋषि कपूर और दिलीप कुमार ने उनसे मुलाकात के बारे में खुलकर बात की थी. साथ ही, यह भी बताया था कि दाऊद हिंदी फिल्मों का दीवाना था.
पिंकविला से बातचीत के दौरान हुसैन जैदी ने बताया कि दाऊद का मकसद फिल्मों से पैसा कमाना नहीं था. बल्कि उसे हिंदी सिनेमा पसंद था. इसके अलावा, डॉन को बॉलीवुड की सभी एक्ट्रेस पसंद थीं.
दुबई में होता था डिनर
जब फिल्म स्टार दुबई जाते थे, तो इनके लिए दाऊद के यहां डिनर रखा जाता था. इनमें दिलीप कुमार, ऋषि कपूर, अमजद खान का नाम शामिल है. इतना ही नहीं, दाऊद इन एक्टर्स को महंगे-महंगे गिफ्ट्स देता था. इसलिए वह फिल्मों के जरिए पैसा नहीं कमाता था. बल्कि वह इन लोगों की कंपनी में दिखना चाहता था.
दाऊद नहीं अबू सलेम से था डर
हुसैन जैदी दाऊद के साथ इंटरव्यू कर चुके हैं. बातचीत के दौरान हुसैन ने डॉन से पूछा था कि ' आप इंडस्ट्री को क्यों डरा रहे हैं. इस पर दाऊद ने कहा कि 'मुझे फिल्म इंडस्ट्री से प्यार है; उन्हें मुझसे डरने की ज़रूरत नहीं है. यह चलन अबू सलेम से शुरू हुआ, जो फिल्म मेकर्स से पैसे ऐंठता था.'
फोन पर होती थी सितारों की बात
हुसैन ने बताया कि दाऊद फिल्म मेकर, डायरेक्टर, एक्टर्स और हीरोइन सभी को जानता था. यह वह दौर था , जब लोग दाऊद के साथ अपनी दोस्ती को गर्व की बात मानते थे. इसके आगे उन्होंने कहा कि 'मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, लेकिन वे ऐसी बातें कहते थे. मैंने अभी-अभी भाई से फोन पर बात की है. उस समय दाऊद से बात करना गर्व की बात थी, तब मुंबई में पुलिस मजबूत नहीं थी. इसलिए उस दौरान इंडस्ट्री के ज्यादातर लोग उसके कॉन्टैक्ट में थे. साथ ही, उन्हें रिश्ता रखने में कुछ गलत भी नहीं लगता था.'
दाऊद बॉलीवुड में कैसे करता था काम?
हुसैन ने बॉलीवुड में दाऊद के काम करने के तरीके के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा दाऊद मेकर की तौर पर फिल्म को फंड नहीं करता था, बल्कि वह पैसे उधार देता था. यह वह दौर था जब मुंबई में स्टूडियो कम थे. साथ ही, इन्स्टिटूशनलाइज नहीं था. इसलिए लोग दाऊद से पैसा लेकर फिल्मों में इंवेस्ट करते थे और इसके जरिए डॉन की ब्लैक मनी व्हाइट हो जाती थी.