Dil-Luminati India Tour : 'जितना हो सके बड़े सपने देखो..' कॉन्सर्ट के दूसरे दिन Diljit Dosanjh ने फैंस को दिया खास मैसेज
एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ इन दिनों दिल-लुमिनाती इंडिया टूर पर हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने भारत की राजधानी दिल्ली से की. जहां उनका कॉन्सर्ट देखने को चालीस हजार से ज्यादा भीड़ रही. दिलजीत का कॉन्सर्ट दिल्ली जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में हो रहा है. बीते रविवार को सिंगर के कॉन्सर्ट का दूसरा दिन था. जहां उन्होंने पंजाबी के अलावा अन्य भारत में बोली जाने वाली भाषाओं को सम्मान दिया.;
सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने रविवार को नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर का दूसरा शो आयोजित किया। सोमवार को इंस्टाग्राम पर उन्होंने दर्शकों से बात करते हुए कार्यक्रम की एक क्लिप पोस्ट की.
वीडियो में दिलजीत ने पंजाबी में कहा, 'जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मां पंजाबी बोलती थीं. मैंने सबसे पहले पंजाबी सीखी. हमारे देश में अलग-अलग भाषाएं हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं, चाहे वह गुजराती हो, या मराठी. कुछ लोग कन्नड़, तेलुगु और हिंदी बोलते हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं. लेकिन क्योंकि मेरी मां पंजाबी बोलती हैं, इसलिए मैं भी पंजाबी बोलता हूं. इसके बाद उन्होंने अपनी नई फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' का सॉन्ग 'मैं हूं पंजाब' गाना शुरू कर दिया और भीड़ भी उनके साथ जुड़ गई.
मौजूद रही 40,000 की भीड़
सिंगर को ब्लैक ऑउटफिट पहने और कंधे पर नेशनल फ्लैग लपेटे हुए देखा गया. क्लिप शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'दिल्ली डे 2 वन लव दिल-लुमिनाती टूर साल 24.' पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, आयुष्मान खुराना ने रेड हार्ट इमोजी शेयर की. बीते रविवार को सिंगर ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो घंटे के सेट में लगभग 40,000 की भीड़ का एंटरटेन किया. इसमें उन्होंने 5 तारा, 'डू यू नो', 'गोएट', 'प्रॉपर पटोला', 'हस हस', 'लेमोनेड', 'किन्नी किन्नी', 'नैना', 'इक्क कुड़ी', 'क्लैश', 'लवर', 'खुट्टी' और 'पटियाला पेग' सहित गाने गाए.
'बड़े सपने देखो'
दिलजीत का मच अवेटेड म्यूजिक कॉन्सर्ट राजधानी में उनका लगातार दूसरा म्यूजिक कॉन्सर्ट रहा, जो शाम 7.44 बजे शुरू हुआ. जिसमें सिंगर वाइट धोती-कुर्ता, पगड़ी और एविएटर शेड्स में मंच पर दिखाई दिए. उन्होंने शो की शुरुआत चार्टबस्टर बॉर्न टू शाइन से की. दिलजीत ने खचाखच भरे स्टेडियम में अपने फैंस को बढ़ा ही प्यारा से मैसेज दिया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि आप सभी बड़े सपने देखें. कृपया जितना संभव हो उतना बड़ा सपना देखें. हम अपने सपनों को पूरा करने के लिए पैदा हुए हैं. अगर मैं यह कर सकता हूं, तो आप भी कर सकते हैं. अमेरिका, कनाडा, यूके, आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली और नीदरलैंड जैसे देशों में दुनिया भर के फैंस का एंटरटेनमेंट करने के महीनों बाद, दिलजीत ने शनिवार को नई दिल्ली में अपने दिल-ल्यूमिनाटी टूर 2024 के भारत चरण की शुरुआत की.
दोसांझवाला
सिंगर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 के पहले दिन की कई तस्वीरें शेयर कीं. रविवार को इंस्टाग्राम पर दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के अंदर की एक झलक दिखाई दी थी. कुछ तस्वीरों में सिंगर को मंच पर परफॉरमेंस करते हुए दिखाया गया है. दिलजीत ने स्टेडियम के अंदर मौजूद भारी भीड़ पर भी एक नजर डाली. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'इतिहास...दोसांझवाला नाम दिल्ली उते लिखेया खासा ज़ोर लग जू मिटाऊं बर्बादी (मैंने पूरी दिल्ली में 'दोसांझवाला' नाम लिख दिया. इसे मिटाने में बहुत समय लगेगा) बता दें कि ये उनके एक गाने की लाइन है.