अब बोल भी नहीं सकते फिल्‍म Die Hard के हीरो Bruce Willis, चलने से भी हुए लाचार; लगातार बिगड़ रही सेहत

हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ब्रूस विलिस की सेहत को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 70 वर्षीय एक्टर अब न तो बोल पा रहे हैं और न ही चल पा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (Frontotemporal Dementia) से जूझ रहे विलिस को अब अपने शानदार करियर के दिन और ब्लॉकबस्टर फिल्मों की याद भी नहीं है.;

( Image Source:  X/@DramaAlert )
Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On :

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ब्रूस विलिस, जिन्होंने चार दशकों तक दुनिया को अपने दमदार अभिनय और एक्शन से दीवाना बनाया, आज जिंदगी की सबसे बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं. हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, 70 वर्षीय ब्रूस विलिस की हालत बेहद गंभीर हो चुकी है. फ्रंटोटेम्पोरल डिमेंशिया (Frontotemporal Dementia) नामक गंभीर बीमारी से जूझ रहे विलिस अब न तो बोल पा रहे हैं और न ही चलने में सक्षम हैं. यही नहीं, खबर यह भी है कि वे अब अपने सुनहरे करियर के दिनों को याद भी नहीं कर पाते.

ब्रूस विलिस ने 2022 में एक्टिंग से रिटायरमेंट लिया था, जब उन्हें अफेज़िया (Aphasia) का पता चला. इसके बाद उनकी बीमारी ने और विकराल रूप ले लिया. उनकी बेटी टालुला ने हाल ही में सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें ब्रूस बेहद कमजोर और थके हुए नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों ने फैन्स को झकझोर दिया है.

ब्रूस विलिस, जिन्होंने डाई हार्ड जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज से अपनी पहचान बनाई, अब बिस्तर तक सीमित हो चुके हैं. कभी हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार माने जाने वाले ब्रूस की ये हालत देखकर उनके चाहने वाले स्तब्ध हैं. उनके परिवार ने बताया था कि बीमारी प्रोग्रेसिव है, लेकिन ब्रूस हिम्मत से जंग लड़ रहे हैं.

ब्रूस विलिस की हेल्थ अपडेट

ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रूस विलिस अब लगभग नॉन-वर्बल हो चुके हैं और मोटर डिफिकल्टीज (Motor Difficulties) का सामना कर रहे हैं. हालांकि उनकी फैमिली ने हाल के महीनों में उनकी हालत को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. पिछले साल अप्रैल में परिवार ने बताया था कि बीमारी प्रोग्रेसिव है, लेकिन तब उनकी कंडीशन स्थिर मानी जा रही थी.

विलिस की बेटी टालुला विलिस ने हाल ही में अपने पिता की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं, जिसमें वह काफी कमजोर नजर आ रहे थे. हालांकि इन तस्वीरों की आलोचना भी हुई, लेकिन टालुला ने इन्हें शेयर करने के फैसले का बचाव किया.

बीमारी और करियर

ब्रूस विलिस ने 2022 में अभिनय से संन्यास ले लिया था जब उन्हें पहले अफेज़िया (Aphasia) का पता चला और फिर डिमेंशिया की पुष्टि हुई. यह बीमारी दिमाग के उन हिस्सों को प्रभावित करती है जो बिहेवियर, पर्सनैलिटी और लैंग्वेज को नियंत्रित करते हैं.

ब्रूस विलिस का नाम हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार्स में शुमार है. उन्होंने डाई हार्ड फ्रेंचाइजी के साथ ग्लोबल फेम हासिल किया. 90 के दशक और 2000 के दशक में उन्होंने आर्मागेडन, द सिक्स्थ सेंस, अनब्रेकबल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी बड़ी फिल्म असैसिन (2023) थी.

डायग्नोसिस के बाद ब्रूस विलिस ने बताया था कि उनके पास सिर्फ कुछ साल का वक्त है, इसलिए उन्होंने कई लो-बजट एक्शन फिल्मों में काम किया ताकि फैमिली को सपोर्ट कर सकें.

Similar News