Dhurandhar box office collection Day 20: 'छावा' के लाइफटाइम रिकॉर्ड को तोड़कर टॉप 10 में एंट्री धुरंधर
रणवीर सिंह की मचअवेटेड फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह जासूसी एक्शन थ्रिलर 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और रिलीज के साथ ही दर्शकों का दिल जीत लिया. बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर का जलवा कमाल का है। रिलीज के सिर्फ 20 दिनों में भारत में नेट कलेक्शन 607 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 930 करोड़ से ज्यादा हो चुका है। यह 2025 की सबसे बड़ी इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने कांतारा चैप्टर 1 और विक्की कौशल की छावा (लगभग 600-604 करोड़ भारत नेट) के रिकॉर्ड तोड़ दिए.;
Dhurandhar box office collection Day 20 :रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह जासूसी थ्रिलर फिल्म रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों का दिल जीत रही है और लगातार शानदार कमाई कर रही है. सिनेमाघरों में सिर्फ तीन हफ्तों में ही इस फिल्म ने भारत में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अब यह फिल्म विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म 'छावा' के लाइफटाइम रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुकी है.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी ऐतिहासिक फिल्म थी, जिसमें विक्की कौशल ने लीड रोल निभाया था. उस फिल्म ने भारत में कुल 601.54 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन 'धुरंधर' ने इसे पार कर लिया है. Sacnilk के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, फिल्म के रिलीज के 20वें दिन (बुधवार) ने करीब 17.75 करोड़ रुपये की कमाई की. इससे रणवीर सिंह की इस फिल्म का भारत में कुल नेट कलेक्शन 607.25 करोड़ रुपये हो गया. यह आंकड़ा छावा के पूरे लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा है. 'छावा' ने अपनी पूरी रन में भारत में 601.54 करोड़ कमाए थे, जबकि 'धुरंधर' ने सिर्फ 20 दिनों में ही यह मुकाम हासिल कर लिया.
भारत की टॉप 10 में शामिल 'धुरंधर'
'धुरंधर' अब भारत की टॉप 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है. इससे पहले यह लिस्ट में दसवें नंबर पर थी और रणबीर कपूर की 'एनिमल' को पीछे छोड़ चुकी थी. अब इसने छावा की जगह ले ली है. जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना के अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार भी हैं. फिल्म की कहानी एक अंडरकवर एजेंट की है, जो पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड में घुसकर बड़ा मिशन पूरा करता है. एक्शन, सस्पेंस और शानदार एक्टिंग से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को थिएटर में बांधे रख रही है. फिल्म सिनेमाघरों में सफलता के बाद जल्द ही नेटफ्लिक्स पर भी आएगी. उम्मीद है कि यह 30 जनवरी 2026 को ओटीटी पर रिलीज हो सकती है, हालांकि आधिकारिक ऐलान अभी बाकी है.
20वें दिन भी मचाया धमाल
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार कमाई से लगातार सुर्खियां बटोर रही है. आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह जासूसी थ्रिलर फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए पूरे 20 दिन हो चुके हैं, फिर भी इसका जादू बरकरार है और दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. Sacnilk की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने अपने 20वें दिन (बुधवार) भी जबरदस्त प्रदर्शन किया और करीब 17.25 करोड़ रुपये की कमाई की. इस शानदार कलेक्शन के साथ धुरंधर का भारत में कुल नेट कलेक्शन अब 607.25 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. ये आंकड़े देखकर रणवीर सिंह के फैंस बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं.
फिल्म के बारें में
'धुरंधर' जिसके लील रोल में रणवीर सिंह हैं, बाकी दमदार कलाकारों के शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद रणवीर पर्दे पर पूरी तरह छा जाते हैं. अपने करियर के कुछ शांत दिनों के बाद वे दर्शकों को अपनी बेजोड़ एक्टिंग की याद दिलाते हैं. 'धुरंधर' के साथ रणवीर ने धमाकेदार वापसी की है और उन आलोचकों को मजबूत जवाब दिया है जो उन्हें कमजोर मानते थे. अब सीक्वल का इंतजार कीजिए. यह फिल्म न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर सफल हो रही है, बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स के दिल में भी जगह बना रही है. रणवीर सिंह के फैंस के लिए यह साल का सबसे बड़ा तोहफा है. अगर आपने अभी तक नहीं देखी, तो जल्दी थिएटर पहुंचिए 'धुरंधर' का जादू चल रहा है.