धर्मेंद्र का वो किसिंग सीन, जिस पर फिल्म ने कमाए थे 355 करोड़ रुपये, एक्टर ने ऐसे किया था कमबैक

धर्मेंद्र किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम किया है. इतना ही नहीं उन्होंने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में भी दी हैं. इनमें शोले से लेकर लोफर तक शामिल है. वहीं, एक फिल्म में किसिंग सीन के कारण खूब बवाल मचा था.;

( Image Source:  Instagram/ aapkadharam )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 12 Nov 2024 4:32 PM IST

आज भी बॉलीवुड के हैंडसम हंक धर्मेंद्र के चाहने वालों की कमी नहीं है. यह कहा जा सकता है कि अपने दौर में उन्होंने कई लड़कियों को दिल तोड़ा है. धर्मेंद्र को ही-मैन कहा जाता है. फिल्मों के अलावा, धर्मेंद्र अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. 

धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं. एक्ट र80 के दशक में ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी  के प्यार में पड़ गए थे. साथ ही, दोनों ने शादी भी रचाई. धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में टदिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से की थी. धर्मेंद्र ने अभी तक 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने बॉलीवुड को शोले, गुड्डी, ब्लैकमेल और लोफर जैसी कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टर की एक फिल्म ने 350 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की थी. एक किसिंग सीन से पूरी इंडस्ट्री में तहलका मच गया था?

इस फिल्म में दिया था किसिंग सीन


साल 2023 में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी थे. इस फिल्म में धर्मेंद्र ने दादा का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र का शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन ने काफी बवाल मचाया था.

ऑडियंस को यह सीन पसंद नहीं आया था. कुछ लोगों का कहना था कि इस उम्र में धर्मेंद्र को इस तरह के सीन नहीं करने चाहिए. साथ ही, खास बात यह थी कि करीब 36 साल बाद दोनों ने एक-साथ फिल्म में काम किया था. आखिरी बार धर्मेंद्र और शबाना 1988 में आई फिल्म मर्दों वाली बात में नजर आई थीं.

160 करोड़ था फिल्म का बजट

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जुलाई 2023 में रिलीज़ हुई और धर्मेंद्र के छह दशकों के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई. 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दुनिया भर में 350 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया था. 

सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल, अहाना देओल, विजेता देओल और अजीता देओल धर्मेंद्र के बच्चे हैं. सनी और बॉबी ने बॉलीवुड में अपना नाम कमाया है. 

Similar News