Devara Release Trailer : समुद्र हुआ खून से लाल, दमदार एक्शन में दिखें Junior NTR और Saif Ali Khan
जूनियर एनटीआर, जहान्वी कपूर और सैफ अली खान स्टारर एक्शन फिल्म 'देवरा' का रिलीज ट्रेलर आउट हो गया है. हालांकि फैंस बेसब्री से इसके सिनेमाघरों में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं पहली बार जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.;
जूनियर एनटीआर, जहान्वी कपूर और सैफ अली खान स्टारर एक्शन फिल्म 'देवरा' का रिलीज ट्रेलर आउट हो गया है. जिसमें एनटीआर और सैफ अली खान के बीच समुद्र में भीषण युद्ध की झलक देखने को मिली. ट्रेलर की शुरुआत में जूनियर एनटीआर अपने उस खौफनाक सपने के बारें में बता रहे होते हैं. जहां वह कहते हैं कि समुद्र का रंग बदलकर लाल हो गया है.
जिसके बाद ट्रेलर में दिखाया गया है की कैसे समुद्र में कत्लेआम होता है. जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, प्रकाश राज के वॉयसओवर के साथ, करैक्टर को कहानी में पेश किया जाता है, जिन्हें हाई एक्शन सीन के साथ दिखाया जाता है. सैफ अली खान एक क्रूर व्यक्ति के रूप में दिखाई देते हैं जो जूनियर एनटीआर का दोस्त है. इस बीच, जहान्वी कपूर गर्लफ्रेंड की भूमिका निभा रही हैं.
हमारा इरादा नहीं था
वीडियो में जूनियर एनटीआर का डबल रोल भी नजर आ रहा है. कुछ समय पहले, जूनियर एनटीआर ने 'देवारा: भाग 1' के बारे में एक प्रमोशनल वीडियो के लिए निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा से बात की थी. उन्होंने शेयर किया कि कोराटाला शिवा निर्देशित इस फिल्म का सीक्वल 'कभी नहीं' था. उन्होंने कहा, 'हम वास्तव में कभी भी इस फिल्म को दो भागों में नहीं बनाना चाहते थे. इसे दो हिस्सों में बनाने का हमारा कभी इरादा नहीं था. लेकिन इसकी गहराई में जाने पर, जब हमने इसकी शूटिंग शुरू की, तो यह पात्रों पर आधारित है.'
'देवारा: भाग 1' में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जहान्वी कपूर मुख्य भूमिका में हैं. जूनियर एनटीआर ने दोहरी भूमिका निभाई हैं - पिता और पुत्र, देवरा और वरदा। सैफ ने भैरा का किरदार निभाया है और जहान्वी ने थंगम का किरदार निभाया है. 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म में श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत, शाइन टॉम चाको और नारायण सहायक भूमिकाएं निभा रहे हैं.