राजश्री प्रोडक्शंस के वारिस होने बाद भी Sooraj Barjatya को इस फिल्म के सेट पर उठाने पड़े थे Nana Patekar के जूते

हाल ही में एक इंटरव्यू में, नाना पाटेकर, जिन्होंने सूरज के साथ पहले काम किया है. उन्होंने उस समय को याद किया जब सूरज ने एक फ़िल्म के सेट पर उनके जूते उठाए थे.;

( Image Source:  Instagram : uunchaithemovie )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

निर्देशक सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) पारिवारिक फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं और पिछले कुछ सालों में निर्देशक ने इस बिजनेस में सबसे अच्छे लोगों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में एक इंटरव्यू में, नाना पाटेकर, जिन्होंने सूरज के साथ पहले काम किया है. उन्होंने उस समय को याद किया जब सूरज ने एक फ़िल्म के सेट पर उनके जूते उठाए थे. जब नाना ने सूरज को रोकने की कोशिश की क्योंकि वह राजश्री प्रोडक्शंस के वारिस थे, लेकिन सूरज ने जोर देकर कहा कि यह उनका काम है. वह उस समय एक असिस्टेंट के रूप में काम कर रहे थे.

द लल्लनटॉप से ​​बातचीत में नाना ने एन चंद्रा द्वारा निर्देशित 'प्रतिघात' की शूटिंग को याद किया. जिसमें सूरज असिस्टेंट डायरेक्टर थे. उन्होंने कहा, 'एक दिन सूरज मेरे जूते लेकर आए. मैंने कहा, 'ऐसा मत करो, मैं अपने जूते खुद ले सकता हूं. सूरज ने हाथ जोड़ते हुए कहा नहीं सर. मैंने कहा, 'सूरज, तुम इस बड़े संगठन के वारिस हो, ऐसा मत करो. उन्होंने कहा, 'मैं असिस्टेंट हूं यह मेरा काम है.'

हाथ जोड़कर झुक गया

नाना ने बताया कि इस घटना के बाद, वह कई सालों बाद सूरज से मिले और यह देखकर हैरान रह गए कि वह अब भी वही इंसान है. नाना ने बताया कि कई सालों बाद, हम किसी इवेंट में मिले. उसने मुझे आते देखा और फिर से हाथ जोड़कर झुक गया, मैं हैरान रह गया कि वह ज़रा भी नहीं बदला है. वह उतना ही सरल है. वह अपनी अच्छाई का दिखावा नहीं करता है. वह वास्तव में ऐसा ही है इसलिए जब भी मैं उससे मिलता हूं, मुझे अच्छा लगता है.'

इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं सूरज 

सूरज को 'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है. अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, बोमन ईरानी, ​​अनुपम खेर स्टारर उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म 'ऊंचाई' ने उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का नेशनल अवार्ड दिलाया. स्क्रीन के साथ पहले की बातचीत में, सूरज ने कहा था कि वह सलमान खान के साथ अपनी अगली फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

Similar News