डिलीवरी के बाद पहली बार बेटी दुआ के साथ स्पॉट हुईं दीपिका, रणवीर भी आए नजर

दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में शादी रचाई थी. शादी के करीब 6 साल बाद उनके घर नन्ही परी दुआ ने जन्म लिया. डिलीवरी के बाद पहली बार दीपिका अपने बेटी के साथ स्पॉट हुई हैं, जहां वह दुआ को पकड़े हुए नजर आ रही हैं.;

( Image Source:  Instagram/deepikapadukone )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 8 Nov 2024 2:18 PM IST

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटा का नाम बताया था. अब उन्हें पहली बार मुंबई के कलिना एयरपोर्ट पर दुआ के साथ देखा गया. दीपिका और उनकी बेटी के साथ रणवीर सिंह भी थे. इस वायरल वीडियो में दीपिका और रणवीर को अपनी कार में एयरपोर्ट पर आते हुए देखा जा सकता है. जहां रणवीर गुलाबी जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपिका कैजुअल टॉप ने बन हेयर स्टाइल में नजर आ रही हैं. 

हालांकि, वीडियो में दुआ का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है. एक्ट्रेस ने उसे करीब से पकड़े हुआ है. इस वीडियो पर फैंस कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- ओह माय गॉड जिस तरह से वह दुआ को पकड़े हुए है . दूसरे फैन ने लिखा "बहुत सुंदर. वहीं, तीसरे ने लिखा- "हमारी बच्ची दुआ पादुकोण सिंह.

दिवाली के मौके पर बताया था नाम

बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने दिवाली के मौके पर अपनी बेटी का नाम बताया था. दोनों एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर एक फोटो शेयर किए, जिसमें दुआ के पैर नजर आ रहे हैं. इस फोटो के कैप्शन में लिखा- "दुआ पादुकोण सिंह. दुआ,जिसका मतलब प्रार्थना होता है. क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है. हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं. दीपिका और रणवीर. 

8 सितंबर को हुआ था जन्म

शादी के करीब 6 साल बाद रणवीर और दीपिका के घर नन्ही परी पैदा हुआ. कपल ने इस बात की खबर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी थी, जिसमें लिखा था, "बेबी गर्ल का स्वागत है. 8.9.2024. दीपिका और रणवीर. इस पोस्ट का कमेंट सेक्शन दुनिया भर से बधाई संदेशों से भरा पड़ा है. विन डीजल और प्रियंका चोपड़ा जोनास से लेकर राजकुमार और पीवी सिंधु तक, कई सेलेब्स ने इस कपल को बधाई दी.

Similar News