यूट्यूबर Lakshay Chaudhary पर जानलेवा हमला, हत्या के इरादे से आए थे गुंडे

यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी ने आरोप लगाया कि राइवल्स अमन बिस्ला और हर्ष विकल ने 8-10 गुंडों के साथ, उनकी कार पर हमला किया और हथियार लेकर दिल्ली में उनकी हत्या करने की कोशिश की. न्होंने अपनी कार पर हमले के वीडियो शेयर की. जिसमें हमले से खिड़कियां टूट गईं है और उनके मुताबिक गुंडे हॉकी स्टिक और अन्य हथियारों से लैस थे.;

( Image Source:  Instagram : lakshayonly )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

फेमस यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी (Lakshay Chaudhary) ने आरोप लगाया कि जब वह रूस से दिल्ली लौटे तो उनके राइवल्स अमन बिस्ला और हर्ष विकल सहित 8-10 गुंडों के एक ग्रुप ने उनकी हत्या करने की कोशिश की. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने हथियार लेकर दिल्ली से नोएडा तक उनकी कार का पीछा भी किया.

अपने सोशल मीडिया पर चौंकाने वाले वीडियो शेयर करते हुए, लक्ष्य ने लिखा, 'यह गंभीर है @Uppolice @myogioffice @delhiPolice मैं और मेरे दोस्त आज 16.02.2025 सुबह 4:30 बजे मॉस्को से टी-2 पर भारत वापस आए. मेरा एक दोस्त हमारी स्कॉर्पियो नंबर पर हमें लेने आया था. अमन बैसला और हर्ष विकल सहित 8-10 गुंडे हवाई अड्डे से हमारे पीछे ढेर सारे हथियारों के साथ आए थे.'

हमारा पीछा किया गया 

उन्होंने एक्स पर घटना के बारे में डिटेल से बताते हुए लिखा, 'वे सचमुच के!एल अस के पास आए.. गाडी को नुकसान पहुंचाया सीशे तोड़े, मैं काफी लकी था कि मैंने अपनी सूझबूझ से सब को संभाला और इस स्थिति से बाहर निकल आया, फिर भी उन्होंने 3 कारों से दिल्ली से नोएडा तक हमारा पीछा किया, थार(DL8CBE9809), इटिओस(DL10CE0932).'

नहीं मिली पुलिस से हेल्प 

लक्ष्य ने पुलिस की इंस्टेंट रिएक्शन की कमी पर हैरानी व्यक्त करते हुए लिखा, 'क्या हम वास्तव में अपनी राजधानी में भी सुरक्षित हैं? खुली सड़क पर कोई भी किसी को भी कॉल कर सकता है और एक भी पुलिस हेल्पलाइन ने कॉल नहीं उठाई. ये गुंडे भी फ्री घुमेंगे. अगर मुझे कुछ हुआ तो ये लोग जिम्मेदार होंगे.'

हॉकी स्टिक लेकर आए थे गुंडे 

लक्ष्य ने यह भी खुलासा किया कि हमलावरों ने उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्हें ट्रैक किया, उन्होंने आरोप लगाया कि अमन और हर्ष ने उनकी 'फर्जी' जीवनशैली को उजागर करने वाला एक यूट्यूब वीडियो जारी करने के बाद उन्हें निशाना बनाया था। उन्होंने अपनी कार पर हमले के वीडियो शेयर किए, जिसमें हमले से खिड़कियां टूट गईं. उनके अनुसार, गुंडे हॉकी स्टिक और अन्य हथियारों से लैस थे और उन्होंने उन्हें भागने से रोकने के लिए उनकी कार पर कई बार हमला किया. उन्होंने दावा किया कि अगर वह समय पर भागने में कामयाब नहीं होता तो वे उसे मार डालते. 

Similar News