आखिर फेमस डायरेक्टर Ram Gopal Varma को कोर्ट ने क्यों सुनाई 3 महीने की सजा?

राम गोपाल वर्मा की फिल्म सत्या थिएटर्स में री-रिलीज हुई. इसके अलावा, वह अपनी नई फिल्म सिंडिकेट की अनाउंसमेंट भी करने वाले थे. इससे पहले कोर्ट ने उन्हें एक मामले में दोषी करार दिया है. साथ ही, उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी किया है.;

( Image Source:  Instagram/rgvzoomin )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Jan 2025 10:56 AM IST

राम गोपाल वर्मा का विवादों से गहरा नाता रहा है. वह अक्सर अपने बयानों को लेकर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इससे पहले डायरेक्टर ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और बहू ब्राह्मणी के साथ-साथ तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं के खिलाफ कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट किया था. जहां नंवबर के महीने में टीडीपी मंडल सेकेट्ररी रामलिंगम ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

अब दोबारा से वह कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. जहां अपनी फिल्म सिंडिकेट की मेकिंग की अनाउंसमेंट से एक दिन पहले मुंबई कोर्ट ने 3 महीने की सजा सुनाई है. चलिए ऐसे में जानते हैं आखिर क्या है मामला?

किस मामले में हुई सुनाई जेल की सजा?

श्री नाम की एक कंपनी ने 2018 में महेशचंद्र मिश्रा के जरिए चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया था. यह मामला राम गोपाल वर्मा की फर्म के खिलाफ था. चेक बाउंसिंग मामले में अब कोर्ट ने डायरेक्टर को 3 महीने के लिए जेल की सजा सुनाई है. इस फैसले के दौरान राम गोपाल वर्मा कोर्ट में नहीं थे.

गैर-जमानती वारंट किया जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में कहा कि क्योंकि सुनवाई के दिन आरोपी कोर्ट में नहीं था. ऐसे में उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाए. साथ ही, इस केस से जुड़े पुलिस स्टेशन के जरिए आरोपी की गिरफ्तारी की जाए. इस मामले में राम गोपाल वर्मा को पहले बेल मिल चुकी है. अब कोर्ट ने उन्हें नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के सेक्शन (धारा) 131 के तहत सजा सुनाई है.

देना पड़ेगा मुआवजा

इस मामले में कोर्ट ने डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को शिकायतकर्ता को तीन महीने के भीतर 3.72 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. 

सत्या देख रो पड़े राम गोपाल वर्मा

हाल ही में थिएटर्स पर सत्या फिल्म री-रिलीज हुई. इस फिल्म को देख राम गोपाल वर्मा रो पड़े. उन्होंने एक्स पर ट्विट कर लिखा ' जब सत्या खत्म होने वाली थी, 27 साल बाद पहली बार 2 दिन पहले इसे देखते हुए, मेरा गला रुंध गया और मेरे गालों पर आंसू बहने लगे और मुझे परवाह नहीं थी कि कोई देखेगा या नहीं आंसू सिर्फ फिल्म के लिए नहीं थे, बल्कि उसके बाद जो हुआ उसके लिए थे.'

Similar News