Coldplay ने किया संन्यास का ऐलान, भारत में कॉन्सर्ट टिकटों की कालाबाजारी के बीच बड़ा फैसला

Coldplay Announces Retirement: क्रिस मार्टिन ने कहा कि कोल्डप्ले अपना 12वां स्टूडियो एल्बम जारी करने के बाद संन्यास ले लेगा. उनका ये बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत में कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की टिकटों की कालाबाजारी की खबर सामने आई थी.;

Coldplay Announces Retirement(Image Source:  Image Credit- Social Media )
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 2 Oct 2024 1:04 PM IST

Coldplay Announces Retirement: भारत में अगले साल मशहूर म्यूजिक बैंड कोल्डप्ले का कॉन्सर्ट होने वाला है, जिसके लिए फैंस की दीवानगी कई गुना बढ़ गई है. हालांकि, फैंस की ये खुशी तब नम पड़ गई जब कोल्डप्ले की ओर से संन्यास की खबर सामने आई है. बैंड ने घोषणा की है कि वे अपना 12वां स्टूडियो एल्बम जारी करने के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे. बैंड के सदस्य क्रिस मार्टिन ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाद बैंड का हर म्यूजिशियन बाहर में व्यक्तिगत तौर पर भी अपनी जगह तलाश पाएगा.

Apple Music 1 से बात करते हुए क्रिस मार्टिन ने कहा, टहम सिर्फ 12 शानदार एल्बम बनाने जा रहे हैं और यही सच्चाई है. इसका मतलब साफ है कि हम क्वालिटी से कोई भी समझौता नहीं करना चाहते हैं.' कोल्डप्ले ने पहले ही नौ एल्बम जारी कर दिए हैं. कोल्डप्ले का 10वां एल्बम 'मून म्यूज़िक' 4 अक्टूबर 2024 को रिलीज होगा.

कोल्डप्ले हो जाएगा बंद लेकिन साथ काम करेंगे म्यूजिशियन

मार्टिन ने कहा, 'हैरी पॉटर के सिर्फ़ सात एल्बम हैं, बीटल्स के सिर्फ़ 12 ½ एल्बम हैं और बॉब मार्ले के लिए भी लगभग इतने ही एल्बम हैं, इसलिए ये सभी हमारे सभी हीरो हैं.' मार्टिन ने पीपल पत्रिका को बताया, 'एक बैंड के तौर पर एक एल्बम को बेहतरीन बनाने के लिए लोगों के बीच बहुत ज्यादा संघर्ष करना पड़ता है और मैं दूसरों को उनके जीवन का कुछ हिस्सा खुद के लिए देना चाहता हूं. हालांकि बैंड रिटायर हो जाएगा, लेकिन क्रिस मार्टिन, जॉनी बकलैंड, गाइ बेरीमैन और विल चैंपियन किसी और प्रोजक्ट पर अपना कोलेबरेशन जारी रखेंगे.'

जनवरी 2025 में होगा भारत में कॉन्सर्ट

बता दें कि कोल्डप्ले जनवरी 2025 में मुंबई आ रहा है, जिसकी टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गई. इसके साथ कुछ डायहार्ड फैन निराश हो गए. इसके कुछ समय बाद से ही टिकटें ब्लैक मार्केट के ज़रिए बहुत ज्यादा कीमतों पर बिकने लगीं. बुक माई शो के सीईओ को हाल ही में टिकट घोटाले के आरोपों में मुंबई पुलिस ने तलब किया था. इस बीच सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जा रही हैं कि कॉन्सर्ट पूरी तरह से रद्द हो सकता है.

भारत में 8 साल बाद परफॉर्म करेगा कोल्डप्ले

कोल्डप्ले के आठ साल बाद भारत में परफॉर्म करने को लेकर उत्साह चरम पर है. ग्रैमी विजेता बैंड, जो येलो और स्काई फुल ऑफ स्टार्स जैसे अपने सदाबहार हिट्स के लिए जाना जाता है, जो कि 18, 19 और 21 जनवरी 2025 को मुंबई के प्रतिष्ठित डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में परफॉर्म करने वाले हैं. मूल रूप से कार्यक्रम में केवल दो शो थे, लेकिन अत्यधिक मांग के कारण एक तीसरा शो भी जोड़ा गया. 

Similar News