चाहत पांडे ने किया सलमान को प्रपोज, भाईजान ने कुछ इस अंदाज में तोड़ा कंटेस्टेंट का दिल

सलमान खान का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस को ऑन एयर हुए तीन हफ्ते बीत चुके हैं. इस बीच घर से हेमा शर्मा नॉमिनेट हो चुकी हैं. इस वीकेंड के वार पर सलमान से एक कंटेस्टेंट ने शादी के लिए पूछा, जिस पर सलमान कुछ ऐसा कहा, जिससे इस हसीना का दिल टूट गया.;

( Image Source:  Instagram/beingsalmankhan )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Oct 2024 3:12 PM IST

सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 धमाल मचा रहा है. इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आए हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि जहां सलमान खान होंगे, वहां शादी से जुड़ी बातें तो जरूर होगी. आए दिन बिग बॉस में कुछ न कुछ नया होता रहता है.

हाल ही में हुए वीकेंड के वार पर सलमान ने घरवालों को अच्छी तरह से क्लास ली. इस बीच हमेशा की तरह सलमान से यूनिवर्सल सवाल पूछा गया. चाहत पांडे ने सलमान को शादी के लिए प्रपोज किया है. इस पर सलमान ने एक ट्विस्ट एड कर चाहत से पूछा कि उन्हें घर में मौजूद मेल कंटेस्टेंट से जुड़ी क्वालिटी बतानी होगी.

चाहत ने किया सलमान खान को प्रपोज

चाहत ने कहा कि करण वीर मेहरा जैसा इंसान चाहिए, जो फिट हो और जिम जाता हो. साथ ही, चाहत ने बताया कि वह अपने पार्टनर में अविनाश मिश्रा जैसा डांसिंग टैलेंट और विवियन डीसेना जैसे बाल चाहती हैं. इस बात को सुन सभी घरवाले हंसने लगे, तो इस पर चाहत ने कहा, "सर, आप ही मुझसे शादी कर लो?"

सलमान ने तोड़ा कंटेस्टेंट का दिल

चाहत से शादी का प्रपोजल सुन सलमान मुस्कुरआए. फिर उन्होंने कहा"ये जितने गुण आपने बताए हैं ना, इनमें से एक भी मेरे पास नहीं है. खासकर आपकी मम्मी और मेरी बिल्कुल नहीं जमेगी. इस पर चाहत ने कहा कि वे इस बारे में बात करेंगे और सब कुछ सुलझ जाएगा. इस वीडियो को चाहत के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- "किसी कैप्शन की जरूरत नहीं... वीडियो सब कुछ कह देता है!"

बिग बॉस 18 के बारे में

बिग बॉस के 18वें सीजन में इस बार शिल्पा शिरोडकर, चुम दरंग, ऐलिस कौशिक, न्यारा बनर्जी, मुस्कान बामने, शहजादा धामी, तजिंदर बग्गा, रजत दलाल और ईशा समेत अन्य कंटेस्टेंट हैं. इस साल बिग बॉस की थीम टाइम का तांडव है. वहीं, सीजन के पहले टाइम ऑफ गॉड अरफीन बने थे. इसके बाद इस हफ्ते इसके लिए टास्क हुआ, जिसमें रजत और अरफीन को बराबर वोट मिलने के कारण इस बार कोई भी टाइम ऑफ गॉड नहीं बन पाया है.

Similar News