कानूनी पचड़े में फंसे राम गोपाल वर्मा, टीडीपी ने डायरेक्टर के खिलाफ फाइल की रिपोर्ट, जानें क्या है मामला
राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड और साउथ को कई हिट और बेहतरीन फिल्में दी हैं. वह अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं. अब उनकी मुसीबत बढ़ गई है. डायरेक्टर के खिलाफ टीडीपी ने मामला दर्ज कर दिया है.;
राम गोपाल वर्मा एक बेहतरीन फिल्म मेकर हैं. वह अपनी फिल्मों के साथ-साथ बयानों को लेकर भी सुर्खियां बटोरते हैं. अब वह कानूनी पचड़े में पड़ गए हैं. राम गोपाल वर्मा ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, उनके बेटे नारा लोकेश और बहू ब्राह्मणी के साथ-साथ तेलुगु देशम पार्टी के नेताओं के खिलाफ कॉन्ट्रोवर्शियल पोस्ट किया था.
अब इस पर टीडीपी मंडल सेकेट्ररी रामलिंगम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. इस मामले में सब-इंस्पेक्टर शिव रामैया ने कहा कि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. वहीं, इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
क्या है मामला?
राम गोपाल वर्मा ने कथित तौर पर अपनी फिल्म 'व्यूहम' के प्रमोशन के दौरान सोशल मीडिया पर कॉन्ट्रोवर्शियल कंटेंट पोस्ट किया था. यह फिल्म 2009 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी की मौत हो से लेकर उनके बेटे वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी द्वारा वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के गठन पर आधारित है. व्यूहम फिल्म साल 2023 में आंध्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा के एक साथ चुनावों से पहले रिलीज़ हुई थी.
लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कही थी ये बात
यह पहली बार नहीं है, जब राम गोपाल वर्मा कॉन्ट्रोवर्सी का हिस्सा हो. इससे पहले सलमान और लॉरेंस बिश्रोई के मामल में भी फिल्म मेकर ने कॉन्ट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया है. राम गोपाल वर्मा ने लॉरेंस की ऑरेंज कलर की टी-शर्ट और काले-ऑरेंज हुडी में एक फोटो पोस्ट की है. इसके कैप्शन में लिखा- “अगर कोई फिल्म सबसे बड़े गैंगस्टर पर बेस्ड है, तो कोई भी फिल्म मेकर ऐसे इंसान को नहीं लेगा, जो दाऊद इब्राहिम या छोटा राजन जैसा दिखता हो..लेकिन यहां, मैं एक भी ऐसे फिल्म स्टार को नहीं जानता जो बी से ज़्यादा अच्छा दिखने वाला हो.” इसके अलावा, राम गोपाल वर्मा महिलाओं के खिलाफ भी कई अपमानजनक बयान दे चुके हैं.
राम गोपाल वर्मा की बेहतरीन फिल्में
राम गोपाल वर्मा एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं. उन्होंने रंगीला, कंपनी और सत्या जैसी कई फिल्मों को डायरेक्ट किया है. डायरेक्टर की ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं. जल्द ही उनकी 3-4 फिल्में थिएटर्स में रिलीज होगी. अब देखना यह होगा कि ये साउथ फिल्में जनता को पसंद आएंगी या नहीं?